कानपुर रील बनाते समय गंगा में डूबे चार दोस्त, सर्च ऑपरेशन जारी, एक का शव बरामद
1 min read

कानपुर रील बनाते समय गंगा में डूबे चार दोस्त, सर्च ऑपरेशन जारी, एक का शव बरामद
ब्यूरो रिपोर्ट
मोबाइल से रील बनाते हुए कानपुर में बड़ा हादसा हुआ जिसमें चार दोस्त गंगा में डूब गए हैं बताया जा रहा है कि होली खेलने के बाद चारो दोस्त गंगा में नहाने गए और रील बना रहे थे उन्हें गहरे पानी का आभास नहीं हुआ ।
ऐसे में जब एक दोस्त डूबने लगा तो दूसरे ने उसको बचाने की कोशिश की और फिर इस तरह से चारों दोस्त एक दूसरे को बचाने के चक्कर में गहरे पानी में समा गए।
मौके पर उनके दो दोस्त और भी थे जिन्होंने दौड़कर इसकी सूचना अन्य लोगों को दी । पुलिस प्रशासन को भी मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन गंगा में पानी अधिक होने की वजह से पुलिस ने एनडीआरएफ और टीआरएफ की टीम को भी सूचना दी।
मौके पर पहुंची टीम ने भी काफी देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया मगर किसी का पता नहीं चला घटना शुक्रवार की शाम की बताई जा रही है होली खेलने के बाद चारों दोस्त गंगा में नहाने गए थे मगर गहरे पानी का अंदाजा न होने की वजह से वह सभी चारो दोस्त पानी में डूब गए
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा स्थित आवास पर लगाया गया स्मार्ट मीटर
फिलहाल जिस तरह की घटना हुई है इससेउनके घरों में कोहरा मचा हुआ है और अभी तक एक शव को बरामद किया गया है जबकि तीन अन्य लापता युवाओं की तलाश जारी है।
जिस तरह से घटना हुई है इसको लेकर भी सवाल उठ रहा है कि आखिर में रील बनाना कितना खतरनाक है गंगा में गहरे पानी में नहाते वक्त लापरवाही करना कितना बड़ा हादसे का कारण बन सकता है इस तरह से चर्चाएं चल रही है फिर हाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ।
टिहरी का यह होली उत्सव हमारे इतिहास की एक अमूल्य धरोहर है।
डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि न्यू आजाद नगर सतबरी रोड निवासी राहुल सिंह ने अपने दोस्तों सुमित, महेंद्र कुशवाहा उर्फ नीरज, शिवम साहू, प्रियांशु व राजकुमार यादव के साथ मिलकर जमकर होली खेली. इसके बाद 2 बाइकों से सभी गंगा में नहाने के लिए महाराजपुर के सिलवासा प्लाटिंग क्षेत्र के सामने पहुंचे