जम्मू कश्मीर के कैबिनेट मत्री सतीश शर्मा अचानक पहुंचे देहरादून, सीएम धामी से की मुलाकात
1 min read

जम्मू कश्मीर के कैबिनेट मत्री सतीश शर्मा अचानक पहुंचे देहरादून, सीएम धामी से की मुलाकात
पहलगाम में आतंकी घटना के बाद उत्तराखंड में पढ़ रहे 1285 कश्मीरी स्टूडेंट की सुरक्षा को लेकर जम्मू कश्मीर के कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मुलाकात की है जम्मू कश्मीर के कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा ने मुख्यमंत्री से जम्मू कश्मीर के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर डिटेल के साथ में चर्चा की है ।
राजधानी देहरादून के कई निजी विश्वविद्यालय और कॉलेज में जम्मू कश्मीर के 1285 छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर राजधानी देहरादून की पुलिस भी बदस्तूर उनके संपर्क में है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि जम्मू कश्मीर के सभी छात्र-छात्राओं के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि कश्मीर के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर के सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है ।
जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के साथ बेहतर तालमेल बना रहे उसे दिशा में काम किया जा रहा है सबसे खास बात यही है कि जम्मू कश्मीर के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मीटिंग भी कर चुके हैं।
अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश जारी किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है जम्मू कश्मीर के छात्र-छात्राओं की पूरी तरह से हिफाजत होनी चाहिए कहीं किसी तरह से लापरवाही नहीं होनी चाहिए प्रदेश सरकार जम्मू कश्मीर के छात्र-छात्राओं की हिफाजत को लेकर बेहतर तरीके से कम कर रही है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा ने मुलाक़ात की |
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में अध्ययनरत जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों की सुरक्षा के संबंध में चर्चा करते हुए जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री श्री सतीश शर्मा को आश्वस्त किया कि यहां पढ़ रहे सभी छात्र पूर्णतः सुरक्षित हैं और राज्य सरकार हर स्तर पर उनके सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री से उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के बीच समन्वय को और सशक्त बनाने को लेकर भी चर्चा की।