राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूर खेड़ा देहरादून में सेवानिवृत्त शिक्षक, मेधावी छात्र सम्मान समारोह व शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी 2025 का हुआ आयोजन
1 min read

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूर खेड़ा देहरादून में सेवानिवृत्त शिक्षक, मेधावी छात्र सम्मान समारोह व शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी 2025 का हुआ आयोजन
राजकीय शिक्षक संघ जनपदीय कार्यकारिणी व समस्त ब्लाकों की कार्यकारियों के सहयोग से आयोजित हुआ। विशिष्ट अतिथि प्रान्तीय अध्यक्ष श्री राम सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि अपर निदेशक गढ़वाल मंडल श्रीमती कंचन देवराडी विशिष्ट अतिथि श्री विनोद कुमार ढोंडियाल देहरादून व प्रधानाचार्य राजीव गांधी नवोदय विद्यालय डा. सुनीता भट्ट जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मंडल उत्तराखंड के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
समस्त कार्यक्रम को दो सत्रों में सम्पन्न किया गया प्रथम सत्र सरस्वती पूजा, नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अतिथि स्वागत गान एवं योगाभ्यास किया गया ।तत्पश्चात राजकीय शिक्षक संघ जनपदीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह कण्डारी जी द्वारा सभी अतिथि गणों का स्वागत व आभार व्यक्त किया गया तथा वक्ता श्री कांता प्रसाद सती एव अर्जुन पंवार द्वारा शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी पर प्रकाश डाला। शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिया तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाए प्रेषित की। उनके द्वारा बताया गया कि वर्ष 2023 से आयोजित हो रहे इस समारोह में इस बार उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित किया जा रहा है, जो आगामी वर्षो में भी चलता रहेगा।
मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून श्री विनोद कुमार ढौंडियाल द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा के स्वरुप पर विस्तार से जानकारी दी गई। तत्पश्चात राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा की प्राचार्या महोदया श्रीमती सुनीता भट्ट जी द्वारा सम्बोधन किया गया तथा लम्बी सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान समारोह के आयोजन पर राजकीय शिक्षक संघ देहरादून को हार्दिक धन्यवाद व सेवानिवृत्त शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल के सम्मानित अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल जी द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में सम्मान पत्र का वाचन किया गया और साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम सुरू हुआ जिसमें जनपद देहरादून से सेवानिवृत्त सभी 85 शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कंचन देवराडी मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून श्री विनोद कुमार ढोंडियाल द्वारा जनपदीय कार्यकारिणी व सभी ब्लाकों की कार्यकारियों द्वारा साल व स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर निदेशक व मुख्य शिक्षाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि समय पर सेवानिवृत्त शिक्षकों के सेवानिवृत्त देयकों का समाधान किया जाएगा।साथ ही कार्यक्रम के अंत में प्रांतीय अध्यक्ष श्री राम सिंह चौहान ने विभाग की व्यथा के संबंध में कहा कि विभाग द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों को एक ही पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में जनपद अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह कंडारी ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में कहा कि शिक्षकों के प्रकरण को तुरंत पूरा करेंगे। समस्त कार्यक्रम के सफल संचालन जनपद अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह कण्डारी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ जिसमें जनपदीय मंत्री अर्जुन पंवार द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। कार्यक्रम मे समस्त जनपदीय कार्यकारिणी सभी ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री व कार्यकारिणी सदस्य व समस्त शाखाओं के अध्यक्ष मंत्रियो द्वारा प्रतिभाग किया गया । प्रांतीय अध्यक्ष श्री राम सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सजवाण मण्डल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल , मंत्री डॉ हेमंत पैन्यूली , संगठन मंत्री श्रीमती क्रोध्रा नेगी संगठन मंत्री मक्खन लाल शाह, पूर्व जनपद मंत्री नागेंद्र पुरोहित। जनपद कार्यकारिणी के संरक्षक रघुवीर तोमर, उपाध्यक्ष मनमोहन रावत, सुषमा खत्री, सँयुक्त मंत्री राजेश गैरोला, हेमा काण्डपाल, संगठन मंत्री देवेंद्र सगोई, डॉ प्रमिला रानी, प्रवक्ता भास्कर रावत, वरिष्ठ सलाहकार प्रदीप चौधरी, कोषाध्यक्ष जय सिंह चौहान, विधि सलाहकार सत्ये सिंह राणा, आय व्यय निरीक्षक नागेंद्र कुमार।ब्लॉक कार्यकारिणी डोईवाला से अध्यक्ष ममराज चौहान, मंत्री ममराज चौहान, मीडिया प्रभारी शरत सिंह रावत, सगठन मंत्री महिला विजयलक्ष्मी पुरोहित, मोहन
रणाकोटी, विजय प्रकाश।ब्लॉक रायपुर से अध्यक्ष राकेश रौथाण, मंत्री शांति भट्ट, संरक्षक कमल प्रकाश चौहान, सँयुक्त मंत्री यतेंद्र सिंह नेगी,उपाध्यक्ष राकेश टम्टा, मंत्री गायत्री सहगल, विधि सलाहकार कमल किशोर बडोनी।सहसपुर से अध्यक्ष विनोद मैखुरी, मंत्री कमल किशोर मिश्रा,उपाध्यक्ष राघवेंद्र वर्मा, सीमा बिष्ट, सँयुक्त मंत्री गुरूदेव रावत।विकासनगर से अध्यक्ष सुधीर कान्ति, मंत्री चंडी प्रसाद, उपाध्यक्ष किशन दत्त सेमल्टी, विजय द्विवेदी, मोहन प्रसाद मिश्र, मंजू कुकरेती।कालसी सेअध्यक्ष अनिल राणा, मंत्री हेमन्त कठैत, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चौहान, नीलू सवाई, मंजुला मुंडेपी,च सत्येन्द्र रावत, देवेन्द्र चौहान, वीरेन्द्र नेगी,अंजू जंगपांगी, मनोज कुमार, जगदीश रावत। चकराता से अध्यक्ष प्रीतम राणा, मंत्री शिव कुमार शुक्ला, प्रवक्ता महेंद्र जोशी, सँयुक्त मंत्री रेनू भाटिया, उक्त कार्यक्रम की सफलता का श्रेय जनपद कार्यकारिणी, समस्त ब्लॉक कार्यकारिणी एवं शाखा इकाई को दिया जाता है। राजकीय शिक्षक संघ निश्चित रूप से मजबूत है और रहेगा।।