अटल उत्कृष्ट रा.इ.का सौडा सरोली रायपुर ने मनाया भारतीय भाषा समर कैम्प का तृतीय दिवस
1 min read

अटल उत्कृष्ट रा.इ.का सौडा सरोली रायपुर ने मनाया भारतीय भाषा समर कैम्प का तृतीय दिवस
आज दिनाँक 29 मई 2025 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज सौडा सरोली रायपुर में भारतीय भाषा समर कैम्प के तीसरे दिन की शुरुआत विद्यालय के पदेन प्रधानाधार्य प्रदीप बहुगुणा द्वारा सभी सन्दर्भदाताओं को सम्बोधित किया गया
आज 140 विद्यार्थी और 10 शिक्षक उपस्थित रहे । डायट से अनुश्रवण के लिए सरिता रावत व संध्या मैम उपस्थित रहे । इसके पश्चात् दिन की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ की गई।
श्रीमती विजया शर्मा शिक्षिका द्वारा सभी बच्चों को निम्न योगासन कराये गए : वज्रासन, अध्उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, उलानभइकासन, वक्रासन,मकरासन, भुजंगासन, शवासन, नौकासन, तथा अन्त में शान्तिपाठ के साथ समापन कराया , इसके पश्चात् इंद्रप्रीत कौर, व गुरुप्रीत और शिक्षिकाओं द्वारा बच्यों को पंजाब की कला, वाद्यों, लोकगीत, टप्पे, बोलिया और नृत्य के विषय में जानकारी दी गई।
अनुश्रवण पर मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद ढौढियाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी कक्षों का अनुश्रवण किया ।इसके पश्चात ममता पाण्डेय द्वारा कुमाउनी बोली के अन्तर्गत पुनरावृत्ति, लोकगीत-घास काटुलों, वाद्य यंत्र कौतिक- भ्याल एक्ट (Drama) गतिविधियां करायी गई।इसके बाद सभी के द्वारा सूक्ष्म जलपान मे चाय नाश्ता करवाया गया। इसके पश्चात नृत्यकला में प्रमिला जोशी द्वारा नृत्यकला के अन्तर्गत – पंजाबी नृत्य, कुमाउनी नृत्य, नृत्य करवाया गया। शिल्प में बच्चों की Bottle
decoration ,Original leaves and Print at, रुद्राष्टक पाठ करवाया गया। अंत में पिंकी पंवार द्वारा बच्चों को ब्रश कैलीग्राफी में ग्रुप वन के अक्षर जैसे i,u,w,t,r लिखना सिखाए गए ।साथ ही साथ बच्चों ने ब्रश पेन की सहायता से कुछ शब्द भी लिखें । इसमें विशेषता है बच्चों को स्ट्रोक्स का ध्यान रखना की जानकारी दी गई।मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री विनोद ढौढियाल जी द्वारा भी बच्चों की कैलीग्राफी देखी गई और सराही गई। कुछ बच्चों द्वारा सिटी मार्केट से भी दूसरी तरह की कैलीग्राफी की गई ।