मिशन 2027 के लिए जी जान से लग जाएं कार्यकर्ता۔सनातन पाण्डेय
1 min read

मिशन 2027 के लिए जी जान से लग जाएं कार्यकर्ता۔सनातन पाण्डेय
*नगर की मूलभूत सुविधाओं के लिए जफर ने सौंपा पत्रक*
By Akil Ahmed
बहादुरगंज गाज़ीपुर۔ नगर पंचायत बहादुरगंज में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बलिया सांसद सनातन पाण्डेय का आगमन हुआ। जहां पर सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद थे स्वागत समारोह के बाद बलिया सांसद सनातन पाण्डेय ने उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव मिशन 2027 के लिए जी जान से जुट जाना चाहिए और इसके लिए अभी से तैयार रहना चाहिए, और हम सबको सर्वप्रथम अपने आस पास के लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करवाकर उन्हें अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार ने किसान, गरीब, असहाय और समाज के हाशिए पर रहने वाले लोगों मंहगाई का दंश झेलने पर विवश कर दिया है सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया सिर्फ और सिर्फ धार्मिक उन्माद फैलाकर और वोटों का ध्रुवीकरण करके सत्ता प्राप्त करना ही भाजपा का लक्ष्य रह गया है वहीं पर भारत पाकिस्तान युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी ने पीओके पर कब्जा करने का सुनहरा अवसर गंवा दिया और देश की भावना के साथ खिलवाड़ किया और तो और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर का ऐलान करके भारत की संप्रभुता पर गहरा आघात किया। भाजपा ने आज संविधान को ताक पर रखकर कार्य किया किया है और मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी की सदस्यता को खत्म करके लोकतंत्र का गला घोंटने का कार्य किया किया है। हम सब लोग तथा पूरी समाजवादी पार्टी अब्बास अंसारी तथा उनके परिवार के साथ है। इसके बाद सांसद सनातन पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं से विदा ली और सपा के वरिष्ठ नेता योगेंद्रनाथ राय के आवास पर जाकर उनका कुशलक्षेम पूछा और जल जलपान ग्रहण किया योगेंद्रनाथ राय ने सामाजिक कार्यकर्ता जफर अकील का परिचय कराते हुए कहा कि जफर नगर पंचायत बहादुरगंज में सौहार्द साथी के रूप में निरंतर कार्य करता है और इसके लिए वह हम सबकी भी समय समय पर मदद लेता है और यह बहुत अच्छा कार्य कर रहा है एक स्वतंत्र पत्रकार के साथ साथ यह समाज को जोड़ने का कार्य करता है तत्पश्चात समावेशी साथी जफर अकील ने नगर की मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने हेतु सांसद महोदय को पत्रक सौंप इसका निदान करने का निवेदन किया जिसमें मुख्य रूप से गांधी मेमोरियल इण्टर कालेज बहादुरगंज को इंटीमीडिएट में विज्ञान वर्ग से मान्यता दिलाने, नगर पंचायत बहादुरगंज में सरकारी हॉस्पिटल, फ्रीजर, खेल का मैदान, कुरैशी समाज तथा बुनकर समाज के मुद्दे शामिल थे सांसद सनातन पाण्डेय ने सभी प्रमुख मांगों पर विचार विमर्श करते हुए कहा कि हम अपनी तरफ से इन सभी मुद्दों का हल कराने का यथा संभव प्रयास करेंगे। अंत में योगेंद्रनाथ राय ने अपने संबोधन में कहा कि हर ज़ुल्म सितम के खिलाफ लड़ना हम सभी समाजवादियों का इतिहास रहा है और इस बार भी लोक सभा चुनाव की तरह हम सब लोग मिलजुलकर इस जालिम सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे और इसके लिए हमारे एक एक कार्यकर्ता को सर धड़ की बाजी लगाते हुए काम करना होगा तभी हम सबका लक्ष्य पूरा हो सकेगा।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष जहूराबाद जय हिन्द यादव, योगेंद्र नाथ राय, अख्तर हुसैन,वीरेंद्र जगदीश, राहुल तिवारी, आनन्द राय,शादाब नोमानी,रामजन्म चौहान, नुरुल्लाह अंसारी, सईदुल हक, परवेज़ उर्फ मोनू,भीम साहनी, रिजवान रेयाज,सुरेश साहनी, फ़ैज़ानुल्लाह अंसारी, शक्ति जायसवाल,इमरान अंसारी के अलावा नगर पंचायत बहादुरगंज के सभी बूथ अध्यक्ष तथा सपा कार्यकर्ता मौजूद थे।