South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

भाजपा ने निकाली नगर से भव्य तिरंगा बाइक यात्रा

1 min read

भाजपा ने निकाली नगर से भव्य तिरंगा बाइक यात्रा

अकील अहमद गाजीपुर

बहादुरगंज गाज़ीपुर۔ भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में तिरंगा शोभा यात्रा निकालकर लोगों को देश प्रेम के प्रति जागरूक किया। इसी क्रम में बहादुरगंज नगर पंचायत में कासिमाबाद द्वितीय के मंडल अध्यक्ष शुभांशु मिश्रा के नेतृत्व में तिरंगा भव्य बाइक यात्रा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा गाज़ीपुर के उपाध्यक्ष श्यामराज तिवारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश में तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों के अन्दर देश प्रेम की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से जगह जगह तिरंगा शोभा यात्रा निकाली जा रही है इसी क्रम में आज नगर पंचायत बहादुरगंज के सरस्वती शिशु मंदिर तिरंगा शोभा यात्रा निकाली गई जो कि नगर के बीचों बीच मार्गों पुरानीगंज, डकीनगंज, छावनी, पठान टोली, नगर पंचायत बहादुरगंज, पुरानी सब्जी मंडी, सदर बाज़ार, दक्खिन मोहल्ला, गन फैक्ट्री, नई सब्ज़ी मंडी, यूनियन बैंक बस स्टैण्ड से होते हुए चंडिका स्थान, सलामतपुर, से होते हुए सनेहुआ अम्बेडर पार्क तालाब के पास जाकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अमर रहें के नारों के साथ यात्रा का समापन हुआ। उस दौरान रास्ते भर लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए। तदोपरांत पप्पू तिवारी के गोपीनाथ हॉस्पिटल पर जल जलपान की व्यवस्था की गई। आखिर में कार्यक्रम के संयोजक श्री गिरीशचंद्र उर्फ निरंजन शर्मा ने सभी आगंतुकों के प्रति कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, राकेश तिवारी, श्यामराज तिवारी, अखिलेश राय, शुभांशु मिश्रा,मयंक राय, चन्दन गुप्ता, धर्मेंद्रनाथ राय, श्यामबिहारी वर्मा, रामायन गुप्ता, हरिशंकर राय, शक्ति जायसवाल, संतोष जायसवाल, जयप्रकाश गुप्ता, नीतीश उपाध्याय, साहिल पाण्डेय, संजू जायसवाल, अर्जुन गोंड, विनोद प्रजापति, के अलावा नगर एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!