भारतरत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी के जन्मदिवस पर आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ सम्पन्न
1 min read

भारतरत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी के जन्मदिवस पर आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ सम्पन्न
सोहन सिंह चमोली
क्रीड़ा विभाग चमोली द्वारा भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी के जन्म दिवस पर आज 10 सितम्बर, 2025 को स्पोटर््स स्टेडियम गोपेष्वर से घिघंराण मोटर मार्ग पर चिन्हित स्थलों तक बालक/बालिकाओं की सात आयु वर्गो में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया, जिसका षुभारम्भ गोपीनाथ बालीबॉल संघ के अध्यक्ष श्री अशोक सिंह रावत जी द्वारा किया गया।
1- अण्डर 12 वर्श के बालकों के लिए 02 किमी0 दौड़ में 111 बालकों ने भाग लेकर राइका बैरागना के अनमोल बिष्ट ने प्रथम राइका गोपेश्वर के नितिन कन्याल ने द्वितीय, जीआईसी बैंरागना के प्रतीक बिष्ट ने तृतीय, यूपीएस गोपेश्वर के अंकुश बर्त्वाल ने चतुर्थ, जीआईसी डुग्री मैकोट के आयुष रावत ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विषिश्ट पुरस्कार जीआईसी बैंरागना के नवनीत व कृष्णा फरस्वाण को दिया गया। क्राईस्ट एकेडमी कोठीयालसैंण के सबसे कम उम्र के अभिनव बिष्ट को उत्कृष्ट पुरस्कार दिया गया।
2- अण्डर 14 वर्श के बालकों के लिए 03 किमी0 दौड़ में 146 बालकों ने भाग लेकर जीआईसी बैंरागना के कृष्णा बिष्ट ने प्रथम, एसपीवीएम गोपेश्वर के अनुराग फरस्वाण ने द्वितीय, जीआईसी डुग्री मैकोट के दीपक कुमार ने तृतीय, जीआईसी बैरागना के चिराग नेगी ने चतुर्थ व जीआईसी डुग्रीमैकोट के युवराज सिंह ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विषिश्ट पुरस्कार जीआईसी गोपेश्वर के ऋषभ व जीआईसी सावरीसैंण के युवराज नेगी को दिया गया।
3- अण्डर 17 वर्श के बालकों के लिए 05 किमी0 दौड़ में 77 बालकों ने भाग लेकर जीआईसी बैंरागना के तनिश ठाकुर एवं आयुष फरस्वाण ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय तथा जीआईसी गोपेश्वर के घीरज सिंह ने तृतीय, जीआईसी बैंरागना के अभिनव बिष्ट ने चतुर्थ, जीआईसी सावरीसैंण के सागर ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विषिश्ट पुरस्कार जीआईसी नन्दप्रयाग के नवीन व जीआईसी बैरागना के अंकित को दिया गया।
4- बालक ओपन वर्ग के लिए 07 किमी0 दौड़ में 69 बालकों ने भाग लेकर जीआईसी बैंरागना के रोहित राणा, रितुल परिहार, अमन ठाकुर एवं आदिव्य नेगी ने क्रमशः ने प्रथम से चतुर्थ तथा गोपीनाथ फिजिकल एकेडमी के मंयक वर्त्वाल ने पंचम ंस्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विषिश्ट पुरस्कार गोपीनाथ फिजिकल एकेडमी अमित प्रसाद व प्रकाश सिंह को दिया गया।
बालिका वर्ग
1- अण्डर 12 वर्श तक की बालिका वर्ग के लिए 02 किमी0 दौड़ में 87 बालिकाओं ने भाग लेकर केन्द्रीय विद्यालय गोपेष्वर की जिया ने प्रथम जीजीएचएस नैग्वाड की यशोरी ने द्वितीय, जीपीएस घुडसाल की प्रियंका ने तृतीय, सरस्वती शिशु मन्दिर गोपेश्वर की साक्षी ने चतुर्थ, जीआईसी बैरागना की खुशी ने पचंम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विषिश्ट पुरस्कार जीआईसी डुग्रीमैकोट की राशी व जीआईसी बैरागना की प्रेरणा को दिया गया। जीपीएस घुडसाल की सबसे कम उम्र की अनुष्का को उत्कृष्ट पुरस्कार दिया गया।
2- अण्डर 17 वर्श तक की बालिका वर्ग के लिए 03 किमी0 दौड़ में 86 बालिकाओं ने भाग लेकर जीजीआईसी गोपेश्वर की कोमल ने प्रथम नैशनल पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की जिया ने द्वितीय, जीजीआईसी गोपेष्वर की हिमांशी ने तृतीय, जीआईसी बैंरागना की आरूषी ने चतुर्थ जीआईसी घिंघराण की काजल ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विषिश्ट पुरस्कार एसपीवीएम गोपेश्वर की अनुष्का व जीआईसी डुग्री मैकोट की बेबी को दिया गया।
3- बालिका ओपन वर्ग के लिए 05 किमी0 दौड़ में 16 बालिकाओं ने भाग लेकर पीजी कॉलेज गोपेश्वर की ऊषा व ईशा बर्त्वाल ने प्रथम व द्वितीय जीजीआईसी गोपेश्वर की अंजु ने तृतीय, पीजी कॉलेज गोपेश्वर की दीया रावत ने चतुर्थ व जीजीआईसी गोपेश्वर की आयशा ने पंचम स्थान प्राप्त किया।
उक्त समस्त खिलाड़ियों को गोपीनाथ बालीबॉल संघ के अध्यक्ष श्री अशोक सिंह रावत, दूरदर्शन के पत्रकार श्री शेखर रावत द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया।
दौड़ के निर्णायक श्रीमती लता झिक्वाण, कमल किशोर सिंह, गोपाल विष्ट, रघुनाथ बुटोला, बिरेन्द्र सिंह बिष्ट, जयदीप झिक्वाण, रमेश पंखोली, जगदीश कुमार, अतुल कुमार, दिनेश बिष्ट, बबीता रावत, रश्मि विष्ट, संगीता नेगी, हेमा नयाल, शिवानी रावत रहे। इस अवसर पर पुलिस विभाग से एसआई ट्रैॅिफक पुलिस योगेश सक्सैना, जोगेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डा0 अस्विन रस्यिाल खेल विभाग से सुरेश बिष्ट, एन.एस.नेगी, प्रेम सिंह रावत, राजपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह, उत्तम सिंह, ताजबर सिंह, र्कीति लाल, संतोष लाल, प्रदीप कुमार एवं खिलाड़ी आदि मौजूद थे। क्रॉस कन्ट्री दौड के पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन श्री जयदीप झिक्वाण ने किया।