प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड को दिया 1200करोड रुपए का राहत पैकेज
1 min read

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड को दिया 1200करोड रुपए का राहत पैकेज
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ में उन्होंने प्रदेश की आपदा को लेकर बैठक की आज की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदाग्रस्त क्षेत्र के विकास के लिए 1200 करोड रुपए की धनराशि देने की घोषणा की। आज की बैठक में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी।
साथ ही हाल में आई बाढ़ से अनाथ हुए बच्चों को प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रन से व्यापक सहायता देने का भी ऐलान किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा से प्रभावित परिजनों से भी भेंट वार्ता की और अपनी संवेदनाएं प्रकट की। एनडीआरएफ एसडीआरएफ और आपदा के साथ में स्वयं सेवी संस्थाओं के कई कार्यकर्ताओं और कर्मियों से भी मिलकर उन्होंने उनकी सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास के तहत क्षतिग्रस्त लोगों के घरों के पुनर्निर्माण के लिए विशेष परियोजना के तहत काम करने का भी दिशा निर्देश जारी किया है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज की बैठक में स्कूलों सड़कों ढांचागत पुनर्निर्माण के लिए केंद्र के पूरे सहयोग का भी आश्वासन दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज की बैठक में यह भी कहा कि केंद्र की टीम में भी नुकसान का आकलन कर रही है रिपोर्ट के बाद और सहायता दी जाएगी वित्तीय सहायता देने के लिए जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया है ।
इससे माना जा रहा है कि उत्तराखंड को एक और आर्थिक पैकेज मिल सकता है दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया कि इस आपदा की घड़ी में उत्तराखंड के साथ पूरा देश खड़ा है और हर संभव केंद्र सरकार की मदद देगी।
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून पहुंचे, आपदा की स्थिति का लिया जायज़ा।*
*प्रधानमंत्री जी द्वारा उत्तराखंड के लिए ₹1200 करोड़ की तात्कालिक वित्तीय सहायता की घोषणा।*
*मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक मदद।*
*हालिया बाढ़ व भूस्खलन में अनाथ हुए बच्चों को PM CARES for Children से व्यापक सहायता।*
*प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों से भेंट कर संवेदनाएं प्रकट कीं।*
*NDRF, SDRF और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से मिले, उनके प्रयासों की सराहना की।*
*PM Awas Yojana के तहत क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए विशेष परियोजना।*
*सड़कों, स्कूलों और ढांचागत पुनर्निर्माण के लिए केंद्र का पूर्ण सहयोग।*
*केंद्रीय टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं, रिपोर्ट के बाद और सहायता दी जाएगी।*
*प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया – आपदा की इस घड़ी में राज्य के साथ पूरा देश खड़ा है।*