Exam 2023 forest guard की परीक्षा आज, एसटीएफ की पैनी नजर
1 min read

फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी परीक्षा
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा आज पूरे प्रदेश के 13 जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होने जा रही है । 624 परीक्षा केंद्रों पर तकरीबन 2 लाख 10हजार अभ्यर्थी आज परीक्षा देंगे।
सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । परीक्षा पारदर्शी निष्पक्ष हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है । उत्तराखंड राज्य लोक सेवा अधिनस्थ उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा को कराने जा रहा है।
परीक्षा के एक्सरसाइज काफी समय से चल रही थी ऐसे में उत्तराखंड अधीनस्थ उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा कराने का दावा किया है।
आपको बता दें कि 898 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है जिसमें पूरे प्रदेश में तकरीबन 210000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे ।
दूसरी तरफ एसटीएफ ने एम एस कोचिंग सेंटर के संचालक मुकेश सैनी को थाना मंगलौर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। एसटी अपने कोचिंग संचालक मुकेश सैनी और रचित पुंडीर को गिरफ्तार किया है 3 अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है 12 अभ्यर्थियों की जांच चल रही है
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा में नकल कराने की कोशिश का प्लान तैयार किया गया था ।
एसटीएफ के मुताबिक रचित पुंडीर नाम के एक शख्स की परीक्षा के दौरान ड्यूटी लगाई जा रही थी। जहां से पेपर की कॉपी को बाहर भेजने का प्लान तैयार किया गया था बाहर बैठे नकल माफिया पेपर को सॉल्व करके ब्लूटूथ के जरिए अभ्यर्थियों को भेजते और 15 अभ्यर्थियों से ₹50 हजार से लेकर ₹1 लाख तक की रिश्वत एडवांस में लेने की बात कही जा रही है।
ऐसे में एसटीएफ ने 3 अभ्यर्थियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है जबकि 12 अभ्यर्थियों की जांच चल रही है ।
उत्तराखंड सरकार ने नकल रोकने के लिए एक अध्यादेश भी लेकर आई है जिसमें नकल माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का प्रोविजन किया गया है इसमें अभ्यर्थियों को भी नकल करते पकड़े जाने पर आगामी परीक्षाओं में प्रतिबंधित करने का जहां प्रावधान है। वही नकल माफियाओं के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा का भी प्रावधान किया गया है और उनकी अवैध को भी जप्त किया जाएगा।