प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य निरंतर जारी उपभोक्ताओं सेवाओं के लिये विशिष्ट शिविरों का आयोजन
1 min read

प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य निरंतर जारी उपभोक्ताओं सेवाओं के लिये विशिष्ट शिविरों का आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
यूपीसीएल राज्य के सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को यह अवगत कराना चाहता है कि नए विद्युत सेवा कनेक्शन तथा IDF नीटरों के प्रतिस्थापन से संबंधित कार्यों में स्मार्ट मीटर की स्थापना को प्राथमिकता दिये जाने के उददेश्य से प्रबन्ध निदेशक, उपाकालि द्वारा निर्देशित किया गया है कि वर्तमान में बल रहे स्मार्ट मीटर स्थापना के कार्यों के साथ-साथ नये विद्युत कनेक्शन एवं Old (IDF) Meter Replacement के कार्यों को भी उच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं का ससमय निस्तारण किया जा सके।
पिछले दिनों स्मार्ट मीटर के कार्यों को रोके जाने से सम्बन्धित भ्रांतियां फैल रही है जोकि कतई सत्य नहीं है। यूपीसीएल यह स्पष्ट करता है कि स्मार्ट मीटरिंग कार्य में न तो कोई रुकावट है और न ही किसी स्तर पर इसे धीमा किया गया है। इसके विपरीत, कार्य को और अधिक दक्षता के साथ संचालित करने के लिए विभिन्न प्रशासनिक एवं तकनीकी स्तरों पर सुदृढ़ व्यवस्थाएँ की गई है। अवगत कराना है कि उपभोक्ता हित में कार्यों की प्राथमिकता हेतु चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट मीटर की स्थापना को अमल में लाया जा रहा है।
यूपीसीएल यह सुनिश्चित कर रहा है कि प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर स्थापना की प्रक्रिया पूरी तरह सुनियोजित, व्यवस्थित और उपभोक्ता-अनुकूल हो। इसके लिए सभी जोन, सर्किल और डिविजन स्तर पर टीमों को सक्रिय किया गया है, ताकि प्रत्येक क्षेत्र में कार्यों की सतत प्रगति बनी रहे। फील्ड अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वे उपभोक्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मीटर इंस्टॉलेशन, तकनीकी सुधार और अन्ना संबंधित गतिविधियों को बिना किसी देरी के पूरा करें। नए सेवा कनेक्शनों के संबंध में यूपीसीएल द्वारा प्रदेश में सभी नए कनेक्शन स्मार्ट गीटर के साथ ही जारी किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को प्रारम्भ से ही डिजिटल एवं उन्नत मीटरिंग प्रणाली उपलब्ध कराना है।
इसके अतिरिक्त, यूपीसीएल विभिन्न क्षेत्रों में लंबित ILDF मीटरों का प्रतिस्थापन भी प्राथनिकता के आधार पर स्मार्ट मीटर से कर
रहा है। इस प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने के लिये प्रबन्धन ने पुराने एवं दोषपूर्ण मीटरों के स्थान पर स्मार्ट मीटर की स्थापना को बल दिये जाने हेतु ए०एम०आई०एस०पी० को निर्देशित किया है। स्मार्ट मीटरों के उपयोग से बिलिंग की सटीकता बढ़ेगी, तकनीकी घाटे कम होंगे, और उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
साथ ही, यूपीसीएल बिलिग और तकनीकी प्रक्रियाओं को और अधिक पारदर्शी एवं विश्वसनीय बनाने के उद्देश्य से सीलिंग प्रमाणपत्रों के प्रारूप में सुधार, डाटा अपडेट, मीटर रीडिंग समन्वय तथा अन्य आवश्यक तकनीकी कार्य भी स्मार्ट मीटर स्थापना की प्रक्रिया में निहित है।
यूपीसीएल पुनः यह रेखांकित करता है कि स्मार्ट मीटर स्थापना, नए सेवा कनेक्शनों की स्थापना और IDF मीटरों के प्रतिस्थापन से जुड़े सभी कार्य अविरल और पूर्ण गति से जारी हैं। इन गतिविधियों पर किसी भी प्रकार का विराम नहीं है। निगम की प्राथमिकता उपभोक्ता सुविधा, सेवा गुणवत्ता में सुधार और विद्युत वितरण प्रणाली को अधिक आधुनिक, विश्वसनीय एवं पारदर्शी बनाना है। यूपीसीएल भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की विद्युत्त सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य करता रहेगा।
