वंदे मातरम गीत का हुआ गायन
1 min read

वंदे मातरम गीत का हुआ गायन
ब्यूरो रिपोर्ट
संविधान दिवस के अवसर पर एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रातः 9:30 बजे सामूहिक वंदेमातरम् गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती विनोद उनियाल, राज्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार रही। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान की महत्ता, उसके संरक्षण तथा उसमें निहित मूल्यों और कर्तव्यों से अवगत कराया। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि हर भारतीय नागरिक का दायित्व है कि वह संविधान का सम्मान करे और देश के विकास में सहभागी बने।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्राची जुयाल ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता विकसित करते हैं और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने हेतु प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन मेनका शाह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मीना बमरारा, अमित सिंह राणा, संगीता कला, श्वेता बिष्ट, सविता डोभाल, शशिकला राणा, रोशनी उनियाल, अर्चना रावत सहित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
