मकर संक्रांति पर ‘पर्वतीय मैदानी एकता मंच’ का खिचड़ी भंडारा, दिया सामाजिक सौहार्द का संदेश
1 min read


मकर संक्रांति पर ‘पर्वतीय मैदानी एकता मंच’ का खिचड़ी भंडारा, दिया सामाजिक सौहार्द का संदेश
ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून, 15 जनवरी। देवभूमि उत्तराखंड में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पर्वतीय मैदानी एकता मंच द्वारा राजधानी के राजपुर रोड स्थित गांधी पार्क में भव्य खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से मंच ने न केवल मानव सेवा का संदेश दिया, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों के बीच आपसी प्रेम और भाईचारे को सुदृढ़ करने का आह्वान भी किया।
पुण्य ही सच्ची पूंजी है: पीके अग्रवाल
मंच के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने भंडारे का शुभारंभ करते हुए कहा कि मानव सेवा ही वास्तव में ईश्वर की सच्ची सेवा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि “पुण्य ही इंसान की असली पूंजी है।” मंच का मुख्य उद्देश्य देवभूमि में पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों के लोगों के बीच एकता को सशक्त बनाना है, ताकि एक समरस समाज का निर्माण हो सके।
सामर्थ्य का उपयोग जनसेवा में हो: लक्ष्मी अग्रवाल
मंच की महासचिव एवं भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि समाज से मिले सामर्थ्य को निःस्वार्थ भाव से समाज को ही लौटाना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने जानकारी दी कि मंच आगामी दिनों में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को वस्त्र दान करेगा। साथ ही, वृक्षारोपण के बाद अब मंच द्वारा ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ के विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान भी शुरू किया जाएगा।
प्रदेशभर में चलेगा सदस्यता अभियान: अनीता तिवारी
मंच की उपाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार अनीता तिवारी ने बताया कि मंच अपनी जड़ों को मजबूत करने के लिए पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चला रहा है। इसके अंतर्गत राज्य आंदोलनकारी परिवारों को सम्मानित करने, जागरूकता रैलियां निकालने और असहायों की मदद करने जैसे सामाजिक कार्यों के जरिए लोगों को मंच से जोड़ा जा रहा है।
इन्होंने किया श्रमदान
कार्यक्रम में पार्षद अशोक डोबरियाल, मोहित धीमान, शशिप्रभा, सोनिया, साक्षी गुप्ता, मोहिनी शर्मा, प्रियंका भंडारी नेगी, कनिका नेगी, उपासना भार्गव, घनश्याम मौर्या, मोहित रतूड़ी और हरजिंदर कौर सहित अनेक पदाधिकारियों ने श्रमदान कर श्रद्धालुओं को खिचड़ी वितरित की।
