South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

​ऊर्जा क्षेत्र में ‘पॉवरफुल’ होगा उत्तराखंड: एमडी पी.सी. ध्यानी के नेतृत्व में 2026 में पिटकुल रचेगा नए कीर्तिमान

1 min read

ऊर्जा क्षेत्र में ‘पॉवरफुल’ होगा उत्तराखंड: एमडी पी.सी. ध्यानी के नेतृत्व में 2026 में पिटकुल रचेगा नए कीर्तिमान

देहरादून। उत्तराखंड की लाइफलाइन माने जाने वाले पॉवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) के लिए वर्ष 2026 मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। प्रबंध निदेशक श्री पी.सी. ध्यानी के कुशल और सक्रिय नेतृत्व में विभाग ने एक ऐसी कार्ययोजना तैयार की है, जो न केवल राज्य की बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करेगी, बल्कि उत्तराखंड को ऊर्जा के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा कर देगी।

तकनीकी क्रांति और ‘एआई’ का समावेश

​एमडी पी.सी. ध्यानी का मानना है कि भविष्य की ऊर्जा चुनौतियों से निपटने के लिए तकनीक का अपग्रेड होना अनिवार्य है। इसी विजन के साथ पिटकुल 2026 में अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और साइबर सुरक्षा में दक्ष बनाने जा रहा है। यूपीईएस के सहयोग से शुरू किया गया हाइब्रिड सर्टिफिकेट कोर्स विभाग की कार्यप्रणाली को पूरी तरह डिजिटल और स्मार्ट बनाएगा, जिससे ग्रिड प्रबंधन और डेटा-आधारित निर्णयों में तेज़ी आएगी।

20 नए सब-स्टेशनों का निर्माण और आधुनिकीकरण

​राज्य के औद्योगिक और पर्यटन विकास को नई गति देने के लिए पिटकुल ने 2026 के अंत तक कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखा है:

  • नए सब-स्टेशन: सेलाकुई, मंगलोर, गैरसैंण और हल्द्वानी के धौला खेड़ा जैसे क्षेत्रों में उच्च क्षमता वाले नए सब-स्टेशनों का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है।
  • अंडरग्राउंड केबलिंग: देहरादून जैसे शहरी क्षेत्रों में बिजली के जाल को हटाकर अंडरग्राउंड केबलिंग (जैसे बिंदाल-पुरकुल लाइन) के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
  • समयबद्धता पर जोर: एमडी स्वयं रात के अंधेरे में भी निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं ताकि फरवरी 2026 तक प्रमुख परियोजनाओं को ऊर्जीकृत (Energized) किया जा सके।

लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग से मिलेगी मुक्ति

​पीसी ध्यानी के नेतृत्व में पिटकुल ने यूपीसीएल (UPCL) के साथ मिलकर एक संयुक्त समन्वय समिति बनाई है। वर्ष 2026 की गर्मियों और चारधाम यात्रा के दौरान बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए ट्रांसफॉर्मरों पर कैपेसिटर बैंक स्थापित किए जा रहे हैं। इससे लो-वोल्टेज और बार-बार होने वाली ट्रिपिंग की समस्या से प्रदेशवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।

पुरस्कारों से बढ़ा मनोबल

​हाल ही में पिटकुल को मिले ‘पावर लाइन ट्रांस टेक इंडिया अवार्ड’ ने विभाग के मनोबल को सातवें आसमान पर पहुँचा दिया है। प्रबंध निदेशक ने स्पष्ट किया है कि 2026 में ‘गुड गवर्नेंस’ और ‘पारदर्शिता’ ही विभाग की पहचान होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!