पिटकुल एमडी पी.सी. ध्यानी का कुमाऊं में चार साल बेमिसाल के संकल्प के साथ रचेंगे नया कीर्तिमान
1 min read


पिटकुल एमडी पी.सी. ध्यानी का कुमाऊं में चार साल
बेमिसाल के संकल्प के साथ रचेंगे नया कीर्तिमान
खटीमा/चम्पावत/देहरादून। उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन (पिटकुल) के प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी के कुमाऊं दौरे के तीसरे दिन ‘विकास की रफ़्तार’ और ‘सशक्तीकरण के संकल्प’ का अद्भुत संगम देखने को मिला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘विकसित उत्तराखंड’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ के विजन को धरातल पर उतारने के लिए एमडी ध्यानी ने चम्पावत से लेकर हरिद्वार तक मैराथन निरीक्षण और बैठकों के जरिए विभाग में नई ऊर्जा का संचार कर दिया है।
1. महिला सशक्तीकरण: चम्पावत का सेंटर बनेगा राज्य का ‘रोल मॉडल’
अपने दौरे के दौरान एमडी ध्यानी ने खर्ककार्की (चम्पावत) में ‘महिला सशक्तीकरण प्रौद्योगिकी केंद्र’ का भ्रमण किया। पिटकुल द्वारा CSR के अंतर्गत और यूकोस्ट (UCOST) के माध्यम से निर्मित यह केंद्र ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा है। यहाँ पहाड़ के उत्पादों—मंडुवा, बुरांश और माल्टा से जूस के साथ-साथ मंदिरों के फूलों से सुगंधित धूप और तेल बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पिरूल से ब्रिकेट्स बनाकर उन्नत चूल्हों के प्रयोग से पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम को एमडी ने राज्य का ‘रोल मॉडल’ बताया।

2. ‘वर्क इज वरशिप’: मुख्यमंत्री के ‘चार साल-बेमिसाल’ पर नया कीर्तिमान
कुमाऊं क्षेत्र के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए एमडी ध्यानी ने ‘वर्क इज वरशिप’ (कार्य ही पूजा है) का मंत्र दिया। उन्होंने आह्वान किया कि मुख्यमंत्री धामी के कार्यकाल के ‘चार साल-बेमिसाल’ पूर्ण होने के अवसर पर, पिटकुल कम से कम चार नए बिजली घरों को समय से पूर्व पूर्ण कर मुख्यमंत्री के कर-कमलों से उनका लोकार्पण करवाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। उनके इस आह्वान पर पूरी टीम ने एक स्वर में “हम होंगे कामयाब, बनाएंगे कीर्तिमान” का संकल्प लिया।
3. निर्माण स्थल से लेकर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तक कड़ा पहरा

एमडी ध्यानी ने निर्माणाधीन 132 केवी खटीमा उपकेंद्र का निरीक्षण किया और ‘क्वालिटी, क्वांटिटी और सेफ्टी’ पर विशेष जोर दिया। उपकेंद्रों को समय से पूर्व ऊर्जीकृत करने के लिए वे स्वयं ट्रांसफार्मर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पहुंचे। वहां उन्होंने निर्माण प्रक्रिया का मौका-मुआयना किया और कंपनी प्रबंधन से समय सीमा के भीतर डिलीवरी का आश्वासन लिया, ताकि प्रोजेक्ट्स में एक दिन का भी विलंब न हो।

4. रात 9 बजे बहादराबाद में ‘ग्राउंड जीरो’ पर उतरे एमडी
देहरादून लौटते समय भी एमडी ध्यानी का जज्बा कम नहीं हुआ। उन्होंने रात 9 बजे हरिद्वार के बहादराबाद में प्रस्तावित 132 केवी बिजलीघर की भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिलाधिकारी रुड़की से संपर्क कर भूमि आवंटन और अधिग्रहण की प्रक्रिया को तत्काल गति दी जाए।
5. टीम भावना और नव वर्ष का संकल्प
भ्रमण के दौरान मुख्य अभियंता हितेन्दर ह्यांकी, पंकज चौहान, ललित बिष्ट सहित पिटकुल के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। दौरे के समापन पर एमडी ने सभी को नव वर्ष 2026, बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ‘विकल्प रहित संकल्प’ के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

पी.सी. ध्यानी का यह दौरा स्पष्ट करता है कि पिटकुल अब केवल एक विभाग नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री धामी के ‘स्मार्ट और सशक्त उत्तराखंड’ के सपने को पूरा करने वाला एक मिशन बन चुका है।
रिपोर्ट: ब्यूरो डेस्क, उत्तराखंड
