हौसलों की उड़ान: 12 किमी पैदल चलने वाले दिव्यांशु ने जीता चमोली का दिल, ‘रील प्रतियोगिता’ में जिले में रहे प्रथम
1 min read


हौसलों की उड़ान: 12 किमी पैदल चलने वाले दिव्यांशु ने जीता चमोली का दिल, ‘रील प्रतियोगिता’ में जिले में रहे प्रथम
नंदानगर/चमोली (सोहन सिंह): चमोली जिले के नंदानगर विकासखंड के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बूरा के छात्र दिव्यांशु सिंह ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का लोहा मनवाते हुए पूरे जनपद में गौरव हासिल किया है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित जनपद स्तरीय ‘मतदाता जागरूकता रील प्रतियोगिता’ में दिव्यांशु की रील को प्रथम स्थान के लिए चुना गया है।
संघर्षों के बीच तराशी गई प्रतिभा
घूनी गांव निवासी जितेंद्र सिंह और मंगला देवी के पुत्र दिव्यांशु की यह सफलता इसलिए भी विशेष है क्योंकि वे रोजाना 12 किलोमीटर का कठिन पैदल सफर (6 किमी जाना और 6 किमी आना) तय कर विद्यालय पहुँचते हैं। भौगोलिक चुनौतियों और सीमित संसाधनों के बावजूद दिव्यांशु ने तकनीक और समय का ऐसा सदुपयोग किया कि आज पूरा नंदानगर क्षेत्र उन पर गर्व कर रहा है।

डिजिटल माध्यम से लोकतंत्र का संदेश
शीतकालीन अवकाश के दौरान जिलाधिकारी चमोली द्वारा ऑनलाइन माध्यम से रील प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। दिव्यांशु ने प्रधानाचार्य डॉ. जे.एस. नेगी के मार्गदर्शन में लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर आधारित एक प्रभावशाली रील तैयार कर डीएम चमोली को ईमेल के माध्यम से भेजी थी। उनकी सरल, आकर्षक और प्रभावी शैली को निर्णायक मंडल ने विशेष रूप से सराहा।
24 जनवरी को गोपेश्वर में होंगे सम्मानित
इस उपलब्धि की जानकारी मिलते ही विद्यालय प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। दिव्यांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों को दिया है। आगामी 24 जनवरी 2026 को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में दिव्यांशु को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत
प्रधानाचार्य डॉ. जे.एस. नेगी, शिक्षक सोहन कठैत और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दिव्यांशु को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि दर्शाती है कि यदि लक्ष्य बड़ा हो तो पहाड़ जैसी चुनौतियां भी आड़े नहीं आतीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि दिव्यांशु की यह सफलता अन्य छात्रों को भी सामाजिक और लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करेगी।
