South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

​WINGS INDIA 2026: उत्तराखंड का देश भर में डंका, ‘सर्वश्रेष्ठ एविएशन इकोसिस्टम’ का मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

1 min read

WINGS INDIA 2026: उत्तराखंड का देश भर में डंका, ‘सर्वश्रेष्ठ एविएशन इकोसिस्टम’ का मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

हैदराबाद/देहरादून | 29 जनवरी 2026 हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर आयोजित देश के सबसे प्रतिष्ठित एविएशन इवेंट “WINGS INDIA 2026” में उत्तराखंड ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राज्य को “Best State for Promotion of Aviation & Ecosystem” (एविएशन और इकोसिस्टम को बढ़ावा देने वाला सर्वश्रेष्ठ राज्य) के राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य की एविएशन नीतियों को देश भर में सबसे प्रभावी माना गया है।

केंद्रीय मंत्री ने सौंपा सम्मान यह प्रतिष्ठित पुरस्कार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री द्वारा प्रदान किया गया। इस गौरवशाली क्षण के दौरान उत्तराखंड की ओर से सचिव सचिन कुर्वे, अपर सचिव आशीष चौहान और संजय टोलिया सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

क्यों मिला उत्तराखंड को यह पुरस्कार? राष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड के निम्नलिखित प्रयासों को विशेष रूप से सराहा गया:

  • सुगम चारधाम यात्रा: केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए हेली सेवाओं का अभूतपूर्व विस्तार।
  • हेली-टूरिज्म हब: दुर्गम और सीमांत पर्वतीय क्षेत्रों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने और नए हेलीपोर्ट्स व हेलीपैड का विकास।
  • सुरक्षा और तकनीक: यात्रियों की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में हवाई संसाधनों का बेहतरीन उपयोग।
  • उड़ान योजना का क्रियान्वयन: एयर स्ट्रिप्स के उन्नयन और आम नागरिकों के लिए सस्ती हवाई सेवाओं को धरातल पर उतारना।

बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए वरदान बनी हेली सेवा चारधाम यात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराने में हेली सेवाओं की भूमिका की देश भर में सराहना हुई है। इससे न केवल यात्रा सुरक्षित हुई है, बल्कि उत्तराखंड की छवि एक आधुनिक और तकनीक-समर्थ पर्यटन राज्य के रूप में उभरी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया इस बड़ी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा:

“यह सम्मान उत्तराखंड की जनता और हमारी टीम की सामूहिक मेहनत का फल है। हमारा लक्ष्य उत्तराखंड को देश का अग्रणी एविएशन और हेली-टूरिज्म हब बनाना है। यह पुरस्कार निवेश, पर्यटन और रोजगार के नए द्वार खोलेगा।”

 

भविष्य की प्रतिबद्धता राज्य सरकार अब भविष्य की यात्राओं को और अधिक पर्यावरण-अनुकूल (Eco-friendly) और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस सम्मान के बाद वैश्विक मंच पर उत्तराखंड के एविएशन सेक्टर में निवेश बढ़ने की भी प्रबल संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!