Almora news गांव में खुली लाइब्रेरी, पुस्तकों को अपना मित्र बना रहे हैं लोग
1 min read

गांव में खुली लाइब्रेरी, पुस्तकों को अपना मित्र बना रहे हैं लोग
ललित बिष्ट अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जिले के बड़ेत ग्राम पंचायत मे लाइब्रेरी का चल रही है। जहां हर उम्र के लोग तरह-तरह की किताबों का अध्ययन कर रहे हैं सबसे महत्वपूर्ण बात है कि आज जहां कम उम्र के बच्चे भी डिजिटल साक्षरता की तरफ अग्रसर है यानी तरह-तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं ।
आज के दौर में किताबों का चलन बहुत कम सा हो गया है ऐसे में बड़े ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान रेखा बिष्ट ने कोविड के दौरान एक मिनी पुस्तकालय का शुरुआत किया था जो आज आम लोगों के लिए किताबों के अध्ययन करने का एक अच्छा मंच हो गया है ।
लाइब्रेरी में जहां ज्ञानवर्धक पुस्तकें हैं वही तरह-तरह के किताबों के होने से स्कूली छात्र छात्राएं भी ज्ञान वर्धन के लिए अच्छी पुस्तकों का अध्ययन कर रहे हैं ।
ग्राम पंचायत के हम हर उम्र के लोग अपना समय निकालकर अध्ययन करने के लिए आते हैं द्वाराहाट विकासखंड ग्राम विकास अधिकारी पंकज सुनेरी गांव पुस्तकालय के पहल की सराहना की है उनका कहना है कि इस तरह की पहल से जहां समाज में स्वस्थ वातावरण बनता है वही बच्चों के साथ अभिभावकों को भी तरह-तरह की पुस्तकों को पढ़ने का मौका मिलता है ।उनके ज्ञान को बढ़ाने के लिए ऐसे में किताबों का अध्ययन लोगों के लिए एक स्वस्थ मनोरंजन का जरिया भी बना हुआ है।
ग्राम विकास अधिकारी ने लाइब्रेरी में कई प्रतियोगी पुस्तकें दी है ताकि छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में सहजता से जानकारी मिल सके अपनी तैयारियां कर सके ग्राम विकास अधिकारी पंकज सुनोरी का कहना है कि ग्राम प्रधान रेखा बिष्ट ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है इसके सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे ।
उनका कहना है कि इससे ग्राम विकास ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को बेहतर पुस्तकें पढ़ने का मौका मिलेगा । ग्राम प्रधान रेखा बिष्ट ने ग्राम विकास अधिकारी का ग्राम पंचायत के नागरिकों की तरफ से आभार और अभिनंदन जताया है।
Princess of UAE