पिता की बहादुरी ने बचाई बेटी की जान
1 min read

पिता की बहादुरी ने बचाई बेटी की जान
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जिले के विकासखंड द्वाराहाट में ग्राम पंचायत मल्ली किरोली में एक व्यक्ति और उनकी 8 वर्षीय बालिका पर तेंदुए ने हमला कर दिया।जिससे दोनों घायल हो गए।जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट में इलाज चल रहा है। घटना शाम 7 बजे की बताई जा रही है।
जब 8 वर्षीय इशिका अपने घर के पास खेल रही थी वहीं घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला बोल दिया। लोगो के शोर- शराबे से तेंदुआ भाग कर पास के खेतों में छुप गया।उसके बाद मनोहर सिंह अपने कुछ साथियों के साथ लाठी डंडों से तेंदुए को भगाने को जैसे ही खेतों की तरफ को जा रहे थे तब तेंदुए ने उन पर भी हमला बोल दिया ।जिससे वो भी घायल हो गए। फिलहाल पिता- पुत्री दोनों की हालत स्थिर है। गनीमत यह रही कि दोनों की जान बच गई।ग्रामीण मनोहर की बहादुरी की तारीफ कर रहे है।
वहीं दिन दहाड़े हुए इस हमले से ग्रामीण दहशत में है और वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग कर रहे है।