कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ पुनर्मतदान
1 min read

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ पुनर्मतदान
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अन्तर्गत विकासखंड द्वाराहाट के मतदेय स्थल संख्या 46 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गनोली में सदस्य क्षेत्र पंचायत पद हेतु पुनर्मतदान कराया गया है।
28 जुलाई को हुए मतदान में जिला निर्वाचन अधिकारी की संस्तुति के आधार पर मतदान प्रक्रिया में हुई गलतियों को दृष्टिगत रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने गहन से जांच कर निर्वाचन की शुचिता, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने हेतु उक्त स्थल पर पुनर्मतदान की अनुमति प्रदान की थी।
निर्वाचन आयोग ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित प्रकरण की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए हैं।