Asad encounter breaking अतीक अहमद के बेटे का आज शव होगा दफन खुदी कब्र, किस कब्रिस्तान में होगा दफन ?
1 min read

अतीक अहमद के बेटे का आज शव होगा दफन खुदी कब्र, किस कब्रिस्तान में होगा दफन ?
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रयागराज:
माफिया अतीक के बेटे असद का शव घर नहीं, सीधे कब्रिस्तान जाएगा कसारी मसारी कब्रिस्तान में असद के शव को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा अतीक के खंडहर स्थित घर असद का शव नहीं ले जाया जायेगा सुरक्षा कारणों से पुलिस ने फैसला किया है सबह करीब 10:00 बजे के बाद शव को दफन किया जाएगा
प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में माफिया अतीक अहमद के बेटे के शव को दफन किया जाएगा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
बाबा फिरोज शाह की कब्र के पास दफन होगा असद का शव
बताया जा रहा है कि 10:00 बजे शव को दफन किया जाएगा कसारी मसारी कब्रिस्तान वही कब्रिस्तान है जहां अतीक अहमद के पिता बाबा फ्रिज का शव दफन है सूत्रों का कहना है कि कब्रिस्तान में अतीक अहमद के परिवार से ताल्लुक रखने वाले लोगों के शव को दफन किया जाता है ।
प्रशासन ने 1 दिन पहले ही कब्र की खुदाई को काम पूरा कर लिया है अब कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शव को दफन किया जाएगा
शूटर गुलाब की मां ने शव को लेने से किया इनकार
आपको बता दें कि गुलाब की मां ने बड़ा बयान दिया है अपने बेटे के जनाजे में शामिल नहीं होगी ना ही बेटे का मुंह देखना चाहेगी 2 दिन पहले झांसी में एसटीएफ ने ₹5 लाख के इनामी बदमाश और गुलाब को एनकाउंटर में मार गिराया था ऐसे में गुलाब की मां ने शव को लेने से इनकार कर दिया है मीडिया से बातचीत करते हुए गुलाब की मां ने कहा कि वह जनाजे में शामिल नहीं होगी।
असद के जनाजे में कौन शामिल होगा इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है
क्योंकि एक तरफ अतीक अहमद से पुलिस पूछताछ कर रही है तो दूसरी तरफ बेटे का जनाजा जा रहा है आपको बता दें कि अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी भी फरार चल रही है आयशा नूरी के पति अखलाक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है आयशा नूरी उमेश पाल हत्याकांड में स्लीपर सेल की तौर पर काम किया था जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
उमेश पाल हत्याकांड के मामले में जो सीसीटीवी कैमरा का फुटेज सामने आया था उसमें असद गोली चलाता हुआ साफ तौर से देखा जा सकता है जिसकी फोटो पहले से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि असद की सगाई अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की बेटी के साथ में हुई थी आयशा की भूमिका भी उमेश हत्याकांड के मामले में सामने आई है तब से ऐसा भी फरार चल रही है