South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

Most wanted of UP योगी सरकार के निशाने पर हैं ,यूपी के मोस्ट वांटेड अपराधी

1 min read

योगी सरकार के निशाने पर हैं ,यूपी के मोस्ट वांटेड अपराधी

यूपी के मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट

By संदीप कुमार राज्य संवाददाता साउथ एशिया 24 ×7 लखनऊ

जाति और मजहब नहीं अपराधियों के अपराधिक इतिहास के मद्देनजर सरकार करती है काम

यूपी में अब नहीं बच पाएंगे बदमाश होगी सख्त कार्रवाई

Lucknow

उत्तर प्रदेश सरकार लगातार इनामी बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है सरकार का मानना है कि अपराधियों के जाति और धर्म के आधार पर नहीं बल्कि उनके अपराधिक कारनामों के हिसाब से कार्रवाई की जा रही है सरकार का कहना है कि सभी जोन में इनामी बदमाशों के लिस्ट को तैयार किया गया है।  बदमाशों पर अब एसटीएफ नजर रखेगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी प्रयागराज , गोरखपुर अयोध्या लखनऊ बरेली आगरा झांसी मुरादाबाद मंडल के अपराधियों की लिस्ट तैयार हो रही है।

यूपी में कानून व्यवस्था को बेहतर कर रही है योगी सरकार

 उत्तर प्रदेश में बेहतर लॉ एंड ऑर्डर के लिए अभियान चला रही योगी सरकार जाति-धर्म देखकर एक्शन नहीं लेती, बल्कि उसके निशाने पर हर वो अपराधी है जो खुद को जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह समझता है। ऐसे अपराधी जिन्होंने पूर्व की सरकारों के संरक्षण में अपराध का पूरा नेटवर्क खड़ा कर लिया था। वसूली, हत्या, रेप, लूट और अवैध कब्जा जैसे जघन्य अपराध इनके लिए मामूली घटनाएं होती थी।

सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति से थर्रा रहे हैं बदमाश

आज ऐसे सभी अपराधी प्रदेश सरकार की सख्त छवि और अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति से भयभीत हैं। अल्पसंख्यक हों या बहुसंख्यक, पिछड़ी जाति हो या अगड़ी, अपराधों के प्रति योगी सरकार सख्ती से निपट रही है। इसका सटीक उदाहरण यूपी पुलिस की मोस्ट वांटेड क्रिमिनल लिस्ट है।

बेखौफ घूमने वाले बदमाश अब सरेंडर करने के बारे में सोच रहे हैं बदमाशों की एसटीएफ नकेल कसने जा रही है आने वाले दिनों में इनामी बदमाशों के खिलाफ बड़ा अभियान देखने को मिल सकता है।

 List of most wanted of UP यूपी की इनामी बदमाशों की तैयार हो रही है सूची

मेरठ जोन: उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत उर्फ विक्की, हाजी इकबाल उर्फ बाला, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा व विनय त्यागी उर्फ टिंकू, आगरा जोन के अनिल चौधरी व ऋषि कुमार शर्मा, बरेली जोन के एजाज, कानपुर जोन के अनुपम दुबे के साथ कई अन्य शातिर बदमाश भी शामिल हैं जिनकी तलाश भी की जा रही है जिनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

लखनऊ जोन के इनामी बदमाशों की सूची, जिन पर होगी कार्रवाई

योगी सरकार सभी जोन के कुख्यात अपराधियों की सूची को तैयार करना शुरू कर दिया है ₹50000 से लेकर ₹500000 तक के इनामी बदमाशो की लिस्ट तैयार की गई है।

लखनऊ जोन: खान मुबारक, अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही, संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, मु.सहीम उर्फ कासिम प्रयागराज जोन के डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह के शागिर्द की भी तलाश होगी।

वाराणसी जोन: मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, विजय मिश्रा, ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, अखंड प्रताप सिंह, रमेश सिंह उर्फ काका और दूसरे बदमाश भी शामिल है।

अब बात करते हैं गोरखपुर जोन की 

गोरखपुर जोन: संजीव द्विवेदी उर्फ रामू द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार उपाध्याय, राजन तिवारी, रिजवान जहीर, देवेन्द्र सिंह व अन्य भी एसटीएफ के निशाने पर है

दिल्ली एनसीआर और नोएडा  के कुख्यात बदमाशों की तैयार हुई लिस्ट

गौतमबुद्धनगर कमिनरेट: सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे, अनिल दुजाना शामिल है।

इसी तरह से एसटीएफ ने कानपुर जोन के बदमाशों की सूची को तैयार किया है जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

कानपुर कमिश्नरेट: सऊद अख्तर, कमिश्नरेट लखनऊ के लल्लू यादव, बच्चू यादव व जुगनू वालिया उर्फ हरिवंदर सिंह

प्रयागराज कमिश्नरेट: बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी, दिलीप मिश्रा, जावेद उर्फ पप्पू, राजेश यादव, गणेश यादव, कमरुल हसन, जाविर हुसैन व मुजफ्फर
वाराणसी कमिश्नरेट : अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर, बृजेश कुमार सिंह व सुभाष सिंह ठाकुर शामिल है।

आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस उत्तर प्रदेश एसटीएफ के निशाने पर हैं यूपी के इनामी बदमाश

सूचीबद्ध माफिया की गतिविधियों पर एसटीएफ और जिला पुलिस कड़ी नजर रखती है। शासन स्तर से पहले अनुमोदित 25 सूचीबद्ध माफिया में माफिया मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू, सुशील उर्फ मूंछ, सीरियल किलर सलीम, रुस्तम व सोहराब समेत अन्य कुख्यातों के नाम शामिल थे।

List of most wanted criminals of UP

नाम कहां के रहने वाले हैं इनाम (रुपए में)

विवेक कुमार बुलंदशहर 50,000
सलीम मुख्तार सेख लखनऊ 50,000
संजीव नाला मुज्जफरनगर 50,000
सुनील महकर सिंह सहारनपुर 50,000
राम नरेश ठाकुर आगरा 50,000
विश्वास नेपाली वाराणसी 50,000
सुनील यादव वाराणसी 50,000
अजीम अहमद वाराणसी 50,000
मनीष सिंह वाराणसी 50,000
शहाबुद्दीन गाजीपुर 2,00,000
अताउर्रहमान बाबू उर्फ सिकंदर गाजीपुर 2,00,000
बहर उर्फ बहारुद्दीन कौशांबी 50,000
रुद्रेश उपाध्याय उर्फ पिंटू भदोही 50,000
आफताब आलम प्रयागराज 50,000
शिवा बिंद उर्फ शिव शंकर बिंद गाजीपुर 50,000
हरीश मुजफ्फरनगर 2,00,000
सुमित मुरादाबाद 2,00,000
बदन सिंह बद्दो मेरठ 2,50,000
मनीष सिंह सोनू वाराणसी 2,00,000
राघवेंद्र यादव गोरखपुर 2,50,000
दीप्ति बहल गाजियाबाद 5,00,000
भूदेव बुलंदशहर 5,00,000
विजेंद्र सिंह हूड्डा मेरठ 5,00,000
राशिद नसीम लखनऊ 5,00,000
राम चरण उर्फ बौरा बारांबकी 3,00,000
दिनेश कुमार सिंह रायबरेली 1,50,000

यूपी एसटीएफ इनामी बदमाशों की तलाश कर रही है ऐसे बदमाश जिन्होंने अवैध तरीके से अकूत संपत्ति को जुटा लिया है उनकी संपत्तियों को भी जप्त करने की प्लानिंग हो रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!