South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

Big breaking ईद पर यूपी में होगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था ड्रोन से रखी जाएगी नजर

1 min read

ईद पर यूपी में होगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था ड्रोन से रखी जाएगी नजर

ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ

 उत्तर प्रदेश में अलविदा की नमाज व ईद-उल-फितर को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु किये गये पुलिस प्रबन्ध का विवरण प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चन्द्रदर्शन के अनुसार 22 / 23.04.2023 को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जायेगा।

रमजान माह के अन्तिम  शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा मस्जिदों में जुमा अलविदा की नमाज अदा की जायेगी। उ०प्र० पुलिस द्वारा समस्त कमिश्नरेट / जनपद में अलविदा की नामज को सम्पन्न कराने हेतु पूर्व से तैयारी प्रारम्भ करते हुए समस्त नमाज के स्थलों का भ्रमण तथा सम्बन्धित धर्मगुरूओं व अन्य विभागों के साथ समन्वय / संवाद स्थापित करते हुए सुदृढ़ पुलिस व्यवस्थापन किया गया है।

उत्तर प्रदेश में कुल 29439 मस्जिद में अदा की जाएगी नमाज

प्रदेश में कुल 29439 मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की जायेगी। ईद-उल-फितर के दिन 29,439 मस्जिदों के अतिरिक्त 3,865 ईदगाहों में भी नमाज अदा की जायेगी।

अलविदा की नमाज तथा ईद-उल-फितर के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त जनपदों में 2,933 संवेदनशील स्थान / हॉट-स्पॉट्स चिन्हित करते हुए 849 जोन व 2,460 सेक्टर में पुलिस व्यवस्थापन किया जा रहा है।

अलविदा की नमाज तथा ईद-उल-फितर को सकुशल सम्पन्न कराने के क्रम में समस्त जनपदों में पीस कमेटी, धर्मगुरूओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, पुलिस मित्र तथा सिविल डिफेन्स के साथ संवाद स्थापित करते हुए 2,669 गोष्ठियाँ आहूत की गयीं।

गोष्ठियों में कोई गैर-परम्परागत आयोजन न करने तथा सार्वजनिक मार्ग बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने हेतु समुचित ब्रीफ किया गया।

साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु अन्य विभागों यथा नगर-निगम, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग तथा स्थानीय प्रशासन के साथ 1,561 समन्वय गोष्ठियों आयोजित की गयीं।विभिन्न धर्मस्थलों के प्रबन्धको संचालकों तथा कार्यक्रम के आयोजकों के साथ 1,871गोष्ठियाँ आयोजित की गयीं। अलविदा की नमाज तथा ईद- ल-फितर सकुशल सम्पन्न कराने हेतु -उल–1मुख्यालय स्तर से 249 कम्पनी पीएसी बल 3 कम्पनी एसडीआरएफ 5 कम्पनीसी एपीएफ तथा 7,000 प्रशिक्षणाधीन उ0नि० (फील्ड एक्सपोजर प्रशिक्षण हेतु) प्रदत्त किया गया है।

जिसे राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में व्यवस्थापित किया जा रहा है। अलविदा की नमाज के अवसर पर सादे वस्त्रों में भी महिला व पुलिस कर्मियों की टीमें बॉडी वार्न कैमरे एवं वाइना कूलर के साथ लगाई जा रही हैं।

नमाज के स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ ड्रोन से भी पुलिस रखेगी नजर

नमाज स्थलों के आसपास तथा संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे तथा हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। यू०पी०- 112 के 4,800 दोपहिया / चारपहिया पीआरवी वाहनों के माध्यम से निरन्तर सघन पेट्रोलिंग की जा रही हैं। 1,785 क्यूआरटी टीमों को दंगा नियंत्रण उपकरणों, लाठी, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, केनशील्ड, टियर गैस गन, एण्टी रायट गन, वाटर कैनन व वज्र वाहन के साथ चिन्हित हॉट स्पाट्स / स्ट्रेटजिक प्वाइन्ट्स पर व्यवस्थापित किया जा रहा है।

सोशल मीडिया और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी सख्त नजर

अभिसूचना तंत्र तथा सोशल मीडिया सेल को सक्रिय व सतर्क करते हुएअफवाहों पर नियंत्रण हेतु विशेष रूप से कार्यवाही की जा रही है। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक / अराजक तत्वों को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही करायी जा रही है।

अलविदा की नमाज तथा ईद-उल-फितर की मॉनीटरिंग हेतु पुलिस मुख्यालय स्थित कण्ट्रोल रूम पर राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर प्रदेश के समस्त जनपदों से सम्बन्धित प्रत्येक सूचना / घटना का निरंतर अनुश्रवण किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!