सीएम योगी ने एक-एक करके सभी मेयर को किया फोन,
1 min readप्रदेश के सभी नवनिर्वाचित महापौर से सीएम ने की फोन पर बात, दी बधाई
गोरखपुर के नवनिर्वाचित नगर निकाय प्रतिनिधियों ने गोरखनाथ मंदिर में लिया सीएम योगी से आशीर्वाद
गोरखपुर, 14 मई। नगर निकाय चुनाव में अपने नेतृत्व का लोहा मनवाते हुए प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में भाजपा प्रत्याशियों को महापौर पद पर विजय दिलाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी से व्यक्तिगत संवाद कर उन्हें जीत की बधाई दी। शनिवार शाम गोरखपुर प्रवास पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 बजे से एक-एक कर प्रदेश के सभी नवनिर्वाचित महापौर से फोन पर बात की। उन्हें जनविश्वास जीतने की बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि सभी महापौर विकास और सेवा की जन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
ननगर नगर निकाय के चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है प्रदेश के 17 नगर निगम को भाजपा ने जीत लिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नवनिर्वाचित वेयर को फोन करके जा जीत की बधाई दी वहीं बेहतर काम करने के लिए भी कहा अयोध्या मथुरा वृंदावन पहली बार नगर निगम वाले हैं और ऐसे में इन क्षेत्रों में बेहतर कार्य के लिए प्रदेश सरकार स्वच्छता फोकस करने जा रही है ताकि बेहतर तरीके से काम हो सके
इसी क्रम में नगर निकाय चुनाव में गोरखपुर जनपद के भाजपा के नवनिर्वाचित निकाय प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोरखनाथ मंदिर में मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया और आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने सभी को जीत की बधाई दी।
सीएम योगी का आशीर्वाद लेने वालों में गोरखपुर के महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव समेत भाजपा के 42 नगर निगम पार्षद, नगर पंचायतों के चेयरमैन आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर सांसद कमलेश पासवान, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, विधायक फतेह बहादुर सिंह, श्रीराम चौहान, महेंद्रपाल सिंह, पूर्व विधायक जीएम सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।