अल्मोड़ा की खूबसूरत वादियों की फिल्म की हुई शूटिंग
1 min read

अल्मोड़ा की खूबसूरत वादियों की फिल्म की हुई शूटिंग
रिपोर्ट ललित बिष्ट
विगत 2 महीने से अल्मोडा के हवालबाग ब्लॉक में “माजेले स्टूडियोज” के तत्वाधान में चल रही बॉलीवुड हिंदी फीचर फिल्म की शूटिंग का आज समापन हो गया।
उत्तराखंड के जोशीमठ की आपदा पर आधारित इस बेहतरीन कहानी में बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक प्रकाश झा और ईश्वाक सिंह मुख्य भूमिका में रहेंगे।
इस फिल्म के निर्माता यतिन गुप्ता ने बताया कि इस फिल्म की मुख्य थीम संस्कृत ग्राम पर आधारित है।जो लोक संस्कृति और लोक कला को भी बखूभी प्रदर्शित करेगी ।
साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले 2 महीने से हवालबाग के सिलानी गांव में चल रही इस फिल्म की शूटिंग से इस क्षेत्र के ग्रामीणों को भरपूर रोजगार के साथ साथ ही फिल्मों में अभिनय करने का भी मौका मिला है।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में फिल्म नीति बहुत आसान हो चुकी है।जिसके लिए उन्होंने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा है इस तरह की सिंगल विंडो सिस्टम से उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग की अपार संभावनाएं बढ़ी है जिसके चलते यहां आने वाले समय में और अधिक फिल्में बनेंगी।
साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग से उनको गांव में ही रोजगार मिला, यहां के कुछ टूटे मकानों और शौचालयों को बेहतरीन बनवाकर भी इस गांव में बहुत से बदलाव देखने को मिल रहे है।
ग्रामीणों ने फिल्म में अभिनय भी किया है जिससे उनका फिल्मों में काम करने का सपना भी साकार हुआ और गांव की आर्थिकी भी मजबूत हुई है।
उन्होंने बताया कि यह फिल्म इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल के मानकों के हिसाब से तैयार की गई है। इसलिए यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाएगी।
वहीं लाइन निर्माता जतिन पांडे ने बताया है कि यह फिल्म उत्तराखंड के लिए एक बेहतरीन संदेश देने जा रही जिससे यहां की एक अलग पहचान विश्व पटल पर देखने को मिलेगी।
