Ghazipur news ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत
1 min readट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत
ब्यूरो।रिपोर्ट
बहादुरगंज गाज़ीपुर। कासिमाबाद थाने के सलामतपुर चट्टी पर शुक्रवार की शाम एक दिल दहला देने वाली दर्दनाक घटना घटित हुई। जिसमें युवक ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सलामतपुर चट्टी पर मछली बाजार के पास मिट्टी से लदा हुआ ट्रैक्टर और मजदूर जल जलपान के लिए रुका तभी मजदूरों और ड्राइवर ने सलामतपुर चट्टी पर जल जलपान करने के उपरान्त पुनः ट्रैक्टर स्टार्ट कर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।
इसी बीच मजदूरों में एक युवक ने चलते हुए ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश इसी प्रयास में उसका पैर फिसल गया, जिससे वह चक्के के नीचे आ गया और मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान इन्दौर (अनऊर) गांव के आरिफ उम्र 16 वर्ष पुत्र स्व:फिरोज अहमद निवासी इन्दौर (अनऊर) के रूप में हुई।
और देखते ही देखते सलामतपुर चट्टी पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा और हर कोई इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत दिखाई पड़ा, तत्पश्चात लोगों ने घटना की सूचना कासिमाबाद पुलिस को दी और थोड़ी ही देर में थाने के सिपाही मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई ।
पुलिस ने शव को कब्जे में ट्रैक्टर समेत थाने ले गई और इसकी सूचना मृतक के परिवार वालों को दे दी गई परिवार वालों ने बताया कि मृतक आरिफ उम्र 16 साल भाइयों में सबसे बड़ा था और मेहनत मजदूरी करके अपना तथा अपने परिवार का पेट पालता था ।
जबकि छोटा भाई मुंबई में काम करता है और सबसे छोटा भाई घर पर ही रहता है आरिफ की असामयिक मृत्यु से उसके परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उसके परिजनों का रो रो करके बुरा हाल है पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी कासिमाबाद ने बताया कि तहरीर मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।