यूपी में घट रही है हिंदू आबादी , यूपी के किस जिले में 50 फ़ीसदी से कम है हिंदू
1 min readयूपी में घट रही है हिंदू आबादी , यूपी के किस जिले में 50 फ़ीसदी से कम है हिंदू
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में हिंदुओं समुदाय की तादाद घट रही है इसका खुलासा पूर्व ईडी के निदेशक ,भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने किया है लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने ट्वीट किया है ।
dBgcrLEqzF8
जिसमें उन्होंने लगातार उत्तरप्रदेश में हिंदुओं की तादाद कम हो रही है इसका जिक्र किया है बाकायदा एक डाटा भी जारी किया है उनके मुताबिक 1951 में उत्तर प्रदेश में 85.52 फ़ीसदी हिंदू आबादी थी जबकि 2001 में यह आबादी घटकर 80.16फ़ीसदी रह गई.।
1) Decreasing Hindu population in UP:
In 1951 it was 85.52%
In 2001 it was 80.61% and
In 2011 79.73% only!2) Muslim population has risen from 14.28% in 1951 to 19.26% in 2011!
3) Few districts of UP in 2011:
Muzaffarnagar Hindus 57.51%
Bijnore Hindus…— Rajeshwar Singh (Modi Ka Parivar) (@RajeshwarS73) May 18, 2023
इसी तरह से उन्होंने अपने डेटा में इस बात का जिक्र किया है कि 2011 में यह आबादी घटकर 79.73 रह गई ।इस तरह से लगातार उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि उत्तर प्रदेश में हिंदू समुदाय के लोगों की तादाद घट रही है जिसमें तकरीबन 60 साल की एक डाटा जारी किया है और जिसके मुताबिक उनका कहना है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों की तादाद में इजाफा हुआ है और मुस्लिम समुदाय जहां 1951 में 14.028 फीसदी थी ।
Big news 2000 के नोट को लेकर आरबीआई का बड़ा फैसला, कब बैंक में बदलवा सकते हैं नोट
वहीं 2011 में यह संख्या 19.26 फीसदी हो गई है उत्तर प्रदेश के कुछ ऐसे जिले हैं जहां पर हिंदुओं की आबादी 50 के आसपास ही रह गई है जिसमें से मुजफ्फरनगर में हिंदू 57.51% बिजनौर में 55.18% जबकि सहारनपुर में 56.74% मुरादाबाद में 52.14% और रामपुर में 45.79% हिंदुओं की आबादी है।
उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि डेमोग्राफिक इंबैलेंस काफी खतरनाक होगा जो अभी आंकड़े जारी किए गए हैं उसके बारे में उन्होंने अपने विचार अपने टि्वटर हैंडल पर किया है।
आपको बता दें कि उनके ट्विटर पर 102 k लोगों ने लाइक किए हैं जबकि 535 से अधिक लोगों ने रिट्वीट किया है 1285 लोगों ने लाइक किया है और तरह-तरह के लोगों ने कमेंट भी किए हैं जिसको लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है एक यूजर ने यह भी लिखा है कि सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने जिस तरह से ओ मुद्दे उठाए हैं ऐसे में देश में विधायक की आवश्यकता है क्योंकि पूरे देश में 4126 विधायक है इसी तरह के विधायक होने की जरूरत है।