PM मोदी UP CM योगी की उत्तराखंड में होगी रैली ,लोकसभा चुनाव का होगा आगाज
1 min read

लोकसभा चुनाव का आगाज भाजपा ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली से करेगी
दीपक नारंग, साउथ एशिया 24 ×7 उत्तराखंड
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है भाजपा की कार्यसमिति में फैसला किया गया है कि लोकसभा चुनाव का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के साथ में किया जाएगा ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पिथौरागढ़ के सीमांत इलाके गूंजी गांव से की जाएगी जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है इसी तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की रैली के लिए भी कार्यक्रम तैयार किया गया है ।
पिथौरागढ़ के सीमांत गांव कुंजी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली करने का है प्लान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी रैली की शुरुआत होगी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है हर स्तर पर भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने की पूरी कोशिश में लगी है।
उत्तराखंड के लोकसभा चुनाव में भाजपा जीत की लगाना चाहती है हैट्रिक
आपको 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश की पांचों सीटों को ऐतिहासिक मतों से जीत चुकी है ऐसे में एक बार फिर से प्रदेश में लोकसभा सीटों की जीत की हैट्रिक लगाने की रणनीति बना रही है।
महा-जनसंपर्क अभियान के दौरान कुल 14 कार्यक्रम होंगे, जिनमें से पांच लोकसभा के साथ पांच विधानसभा स्तर पर होंगे, जबकि तीन कार्यक्रम बूथ स्तर पर और एक जिला स्तर पर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को वर्चुअल संबोधित करेंगे।
21 जून को विधानसभा स्तर पर योग दिवस मनाया जाएगा। 25 जून को प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम बूथ स्तर पर सुना जाएगा। 20 जून से 30 जून तक घर-घर संपर्क अभियान चलेगा।
महा जनसंपर्क अभियान के इन कार्यक्रमों पर लगी मुहर
विस क्षेत्र के स्तर परःएक जून से 20 जूनः 75 विशिष्ट व्यक्तियों से संपर्क किया जाएगा पांच से 10 जूनः वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन होगा 10 से 15 जून-संयुक्त मोर्चा सम्मेलन होगा 15 से 20 जून-लाभार्थी सम्मेलन होगा 21 जून- योग दिवस होगा
लोस क्षेत्र के स्तर पर कार्यक्रम
एक से पांच जून- प्रेस वार्ताएं व सोशल मीडिया मीट और
छह से 10 जून- व्यापारी सम्मेलन होगा 10 से 12 जून- विकास तीर्थ कार्यक्रम होंगे
बूथ स्तर पर होगा आयोजन
23 जून- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस और 25 जून- मन की बात कार्यक्रम होगा 20 से 30 जून-घर-घर संपर्क अभियान कार्यक्रम होगा .
जिला स्तर पर
25 जून- आपातकाल दिवस( प्रबुद्ध सम्मेलन) होगा