Chamoli news कृष सिंह बने बाल विधानसभा के मुख्यमंत्री
1 min readकृष सिंह बने बाल विधानसभा के मुख्यमंत्री
सोहन सिंह चमोली
“रा0इ0का0 ग्वाड़ देवलधार” में “बाल विधानसभा निर्वाचन 2023-24” का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम को विद्यालय परिवार द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के विद्वान शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने छात्र/छात्राओं में चुनाव प्रक्रिया के प्रति जागरूकता एवं जिज्ञासा पैदा की।पूरी चुनाव प्रक्रिया चुनाव प्रभारी ओ0पी0पुरोहित, चुनाव पर्यवेक्षक अनूप पंवार एवं प्रभात रावत के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
विद्यालय में कुल नामांकित 221 में से 178 ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया। विद्यालय में कुल चुनाव प्रतिशत 80℅ रहा। सबसे अधिक 100℅ मतदान कक्षा-12(ब) में जबकि सबसे कम 67℅ मतदान कक्षा-9 में रहा।
चुनाव में विजेता प्रत्याशियों में से मुख्यमंत्री तथा कैबिनेट मंत्री कुछ इस प्रकार हैं-
1) मुख्यंमंत्री- कृष (12th)
2) उपमुख्यमंत्री- अक्षय बिष्ट (10th)
3) विधानसभा अध्यक्ष- कु0 सोनी बिष्ट (12th)
4) नेता प्रतिपक्ष- कु0 संयोगिता खाली (12th)
5) शिक्षा मंत्री- कु0 रचिता (12th)
6) उपशिक्षा मंत्री- पृथ्वी बिष्ट (6th)
7) स्वास्थ्य मंत्री- दिव्यांशु (10th)
8) उप स्वास्थ्य मंत्री- दीपिका (10th)
9) सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री – मयंक भंडारी (12th)
10) उप सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री- प्रियांशु कुंवर (10th)
11) जल एवं कृषि मंत्री- मानस खाली (10th)
12) उप जल एवं कृषि मंत्री- पीयूष बिष्ट (8th)
13) पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री- कु0 जिया बिष्ट (9th)
14) उप पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री- अभय अग्निहोत्री (8th)
विजयी रहे।
छात्र-छात्राओं में राजनीति के गुण को विकसित करने के मकसद से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उनका कहना है कि जिस तरह से बाल विधानसभा के जरिए उन्हें विधानसभा के बारे में बताया गया इससे उन्हें काफी जानकारी मिली है उनका कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए
मुख्य चुनाव अधिकारी एवं विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य ” सुमन रावत” ने निर्वाचित सभी सदस्यों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मालती चौहान, चंदन पंवार, अनूप पंवार, ओ0पी0पुरोहित, पी0पी0पुरोहित, प्रभात रावत, मोहन सिंह, पृथ्वी रावत, ललित मोहन सती, संगीत तिवारी, गीता तिवारी आदि उपस्थिति उपस्थित रहे।