रोवर्स एवं रेंजर्स के पांच दिवसीय लगा कैंप
1 min readरोवर्स एवं रेंजर्स के पांच दिवसीय कैंप
By सुशील कुमार झा
चमन लाल महाविद्यालय लंढौरा में हिंदुस्तान स्काउट गाइड पाठ्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने हेतु रोवर्स रेंजर्स के पांच दिवसीय प्रवेश कैंप (22-26 मई, 2023) का संचालन प्रभारी डॉ. ऋचा चौहान (कैप्टन) एवं डॉ. सूर्यकांत शर्मा (मास्टर) के नेतृत्व में किया गया।
प्रवेश कैंप के प्रथम दिन का शुभारंभ प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा जी, प्राचार्या डॉ. दीपा अग्रवाल ने ध्वजारोहण करके किया और रोवर्स रेंजर्स को स्काउट गाइड के रास्ते को कभी ना छोड़ने की शपथ दिलाई । प्रशिक्षक रामपाल सैनी एवं अब्दुल रहमान ने ध्वज शिष्टाचार ,आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा एवं मानव एंबुलेंस बनाना सिखाया ।
26 मई को समापन समारोह आयोजित किया गया। अंतिम दिन छात्र छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अरूण हरित ने विश्वास व्यक्त किया कि हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड द्वारा प्रशिक्षित रोवर एवं रेंजर्स समाज के हित में कार्य करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने रोवर्स रेंजर्स के विभिन्न कार्यक्रमों का निरीक्षण किया।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षण कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रचार्या डॉ दीपा अग्रवाल ने कैंप आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास तो पैदा करते ही हैं वही उन्हें आत्मनिर्भर एवं मितव्यई भी बनाते हैं। प्रतिभागियों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि वे सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करें और समाज तथा राष्ट्र को एक नई दिशा देने का माध्यम बने। कैंप के संचालक डॉ सूर्यकांत शर्मा और डॉ ऋचा चौहान ने बताया कि कैंप के दौरान प्रतिभागियों ने टोली अनुसार टैंट बनाये , मानव एंबुलेंस,मंकी ब्रिज, लैडर्स आदि बनाकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने महाविद्यालय में सफाई अभियान चलाया। प्रशिक्षक रकम पाल सैनी, अब्दुल रहमान ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।