भारी बारिश से सेब के बगीचे जमींदोज, किसानों ने उठाई मुआवजा देने की मांग
1 min read
भारी बारिश से सेब के बगीचे जमींदोज, किसानों ने उठाई मुआवजा देने की मांग
ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से किसानों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है उत्तरकाशी से लेकर पिथौरागढ़ तक लगातार बारिश का सिलसिला चल रहा है इसी तरह से देहरादून से चमोली तक जनजीवन पर भारी बारिश का असर देखने को मिला है ।
वही उत्तरकाशी के पुरोला ब्लॉक के किसानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है मोरी ब्लॉक के सेब के किसान अरविंद चौहान का कहना है कि 8 जुलाई से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से सेब के बाग को भी काफी नुकसान पहुंचा है।उनका कहना है कि अतिवृष्टि और भूस्खलन होने से सेब के बाग को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है क्योंकि भूस्खलन होने की वजह से सेब के पेड़ तहस-नहस हो गए हैं। बोल्डर आने की वजह से नुकसान पहुंचा है।
अरविंद चौहान का कहना है कि उन्होंने एसडीएम को पत्र लिखा है ताकि अधिकारी मौका मुआयना कर सकें सेब की बाग को हुए नुकसान का मुआवजा दे सकें इसके लिए उन्होंने एसडीएम पुरोला को पत्र लिखा है ।
उनका कहना है कि मोरी आराकोट टीकोची के साथ अन्य क्षेत्रों में सेब के बाग हैं मगर जिस तरह से बारिश हुई है उससे सेब के कृषकों को काफी नुकसान पहुंचा है ।
अरविंद चौहान का कहना है कि उनका गांव कलीच है और तोक गोयोसोली है जहां पर उनका सेब बाग है जिस तरह से लैंडस्लाइड हुई है उसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस तरह से सेब के पेड़ों को नुकसान पहुंचा है उनका कहना है कि लगातार लगातार हो रही है बारिश की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है ।
ऐसे में उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग की है उनका कहना है कि जिस तरह से सेब के बगीचे जमींदोज हुए हैं इससे किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है ऐसे लोगों ने तत्काल मुआवजे देने की मांग की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तत्काल अपने अपने क्षेत्र में बारिश से हुए नुकसान का आकलन करें जिससे लोगों को मुआवजा दिया जा सके.