South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

Big breaking डी एम ने किया परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण

1 min read

डी एम ने किया परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण

अनियमितता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं डी एम

By अकील अहमद 

गाजीपुर – जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से विभिन्न परीक्षा केन्द्रो का सामुहिक रूप से स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने हाई स्कूल की प्रथम पाली की परीक्षा मे निरीक्षण हेतु आर्दश शंकर इण्टर कालेज हेतिमपुर, आर्दश वीरा इण्टर कालेज डिलिया गाजीपुर एवं इण्टरमीडिएट की द्वितीय पाली की परीक्षा मे निरीक्षण हेतु हनुमान इण्टर कालेज, सोन्हूली देवकली, श्री पलक इण्टर कालेज तुरना, गाजीपुर में छात्रों के आधार कार्ड एवं प्रवेश पत्र से फोटो को मिलान तथा स्कूल में लगे।

सीसी कैमरा का निरीक्षण करते हुए कक्ष निरीक्षक को निर्देश दिया कि कोई भी लापरवाही क्षम्य नही होगी। परिक्षार्थियों की गहनता से समीक्षा करें।

जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेने के दौरान कहा कि जिले में प्रत्येक दशा में नकल विहीन परीक्षा करायी जायेगी, यदि इसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश करते पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक विद्यालय में स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

 

भ्रमणशील रहेगे। सी0सी0कैमरे के माध्यम से कंट्रोल रूम में परीक्षा पर पूरी नजर रखी जा रही है सभी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करते हुए परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं साथ ही अगर कोई परीक्षा में गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इस तरह का सरकार ने भी सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है जिस तरह से पूरे प्रदेश में परीक्षा हो रही है उसके मद्देनजर लगातार अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी अगर उनकी भूमिका संदिग्ध पाई जाती है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!