South asia 24×7 गन्ना को लेकर बैरिकेडिंग पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 7:00 बजे मुख्यमंत्री धामी से मिलेंगे हरीश रावत
1 min read

गन्ना को लेकर बैरिकेडिंग पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 7:00 बजे मुख्यमंत्री धामी से मिलेंगे हरीश रावत
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर आज मुख्यमंत्री आवास कूच किया हाथी बड़कला पुलिस चौकी के पास में पुलिस प्रशासन ने मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को रोक दिया।
जहां पर कार्यकर्ताओं के साथ 1 घंटे तक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उपवास किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पुलिस प्रशासन के साथ काफी देर तक नोकझोंक भी हुई ।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि हरिद्वार में बाढ़ की वजह से गन्ना किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है ऐसे में सरकार को उन्हें मुआवजा देना चाहिए पांच सूत्री मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज विरोध प्रदर्शन किया।
दूसरी तरफ भाजपा ने कांग्रेस पार्टी के गन्ना किसानों मांग को लेकर प्रदर्शन पर पलटवार किया है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी सियासत कर रही है ।
उनका कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को क्या उधम सिंह नगर के किसानों के बारे में नहीं सोचना चाहिए क्या उधम सिंह नगर में किसान नहीं रहते हैं जिस तरह के हालात हैं ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार में अपने 2024 के लोकसभा चुनाव की जमीन को तलाश रहे हैं ।
खास तौर से जिस तरह से उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया है उनके बीच में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है क्योंकि कांग्रेस पार्टी के नेताओं में ही एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी है जिस तरह से विरोध प्रदर्शन हो रहा है इससे साबित है कि कांग्रेस पार्टी के पास में कोई मुद्दा नहीं है और यही वजह है कि वे अपने वर्चस्व को बढ़ाने के लिए इस तरह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।