Big breaking सरकार विपक्ष के हर सवाल का देगी जवाब ,कांग्रेस पार्टी किन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का किया दावा
1 min read
सरकार विपक्ष के हर सवाल का देगी जवाब ,कांग्रेस पार्टी किन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का किया दावा
ब्यूरो रिपोर्ट
विधानसभा का मानसून सत्र 5 सितंबर से शुरू हो रहा है पहले दिन किन मुद्दों के साथ सदन की शुरुआत होगी। इसको लेकर कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हो चुकी है विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की अध्यक्षता में विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई।
जिसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विधायक खजान दास बसपा विधायक मो शहजाद शामिल रहे। जिसमें इस बात को लेकर चर्चा की गई कि आखिर सदन में कौन-कौन से एजेंडे आएंगे।
5 और 6 सितंबर 2 दिन के एजेंडे को लेकर के चर्चा हुई है नेता प्रतिपक्षपाल आर्य का कहना है कि सत्र का समय बहुत कम है सरकार 4 दिन ही सत्र चलाना चाहती है 5 और 6 सितंबर के कार्य को लेकर के विचार मंथन हुआ है 7 सितंबर को सदन की श्री कृष्ण जन्माष्टमी होने की वजह से छुट्टी रहेगी ।
8 सितंबर को एक बार फिर सदन चलेगा ऐसे में कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर सदन में सरकार को घेरने का काम करेगी खासतौर से अतिक्रमण और आपदा के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी सदन में जाएगी।
वहीं भाजपा विधायक विनोद चमोली का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है कांग्रेस पार्टी के विधायक सदन में सिर्फ शोर शराबा करते हैं और अपनी मौजूदगी दर्ज करने की कोशिश में लगे रहते हैं उनके पास कोई मुद्दा नहीं है अगर किसी मुद्दे के साथ कांग्रेस पार्टी के विधायक सदन में आते हैं तो सरकार उसका सही तरीके से जवाब देगी ।
खासतौर से जनहित के जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार सबसे ज्यादा फोकस करती है मगर कांग्रेस पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं होता और सिर्फ शोर शराबी में ही कांग्रेस पार्टी सदन को चलाना चाहती है।
आपको बता दें कि इस बार के सत्र के दौरान सरकार राज आंदोलनकारी के क्षैतिज आरक्षण के विधायक को लाना लाने का प्लान किया है इसी तरह से प्रदेश में निजी विश्वविद्यालय से जुड़े प्रस्ताव को भी लेकर आएगी कृषि शिक्षा स्वास्थ्य के साथ कई अन्य विभागों के सेवा नियमावली वी अन्य प्रस्ताव भी विधायक को सरकार सदन के पटल पर रखेगी ऐसे में सत्र काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।