Big breaking मिल गया राम वनवास मार्ग, लगेगा श्री राम स्तंभ
1 min read
Shri Ram stambh

भगवान श्री राम के वनवास के मार्ग को किया गया चिन्हित लगेगा श्री राम स्तंभ
लखनऊ से संदीप कुमार, अयोध्या से पंकज पांडे
अयोध्या में श्री राम स्तंभ को स्थापित किया जाएगा अशोक सिंघल फाउंडेशन और विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में श्री राम स्तंभ को स्थापित किया जाएगा। यह एक स्तंभ 15 फीट ऊंचा ऊंचा होगा जो तकरीबन 100 से सवा सौ वर्ग फीट क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा । इस स्तंभ में सबसे खास बात होगी कि वाल्मीकि रामायण के भगवान श्री राम के वनवास के दौरान लिखित श्लोक को भावार्थ के साथ अंकित किया गया है
भगवान श्री राम के वनवास के मार्ग पर 249 स्थान पर लगेगा श्री राम स्तंभ
भगवान श्री राम माता जानकी अपने अनुज भ्राता लक्ष्मण के साथ अयोध्या से 14 साल के वनवास के लिए जिन मार्गो से होकर गुजरे थे उसको चिन्हित किया गया है तकरीबन 2 दशक की भागीरथ अनुसंधान के बाद आयकर विभाग के पूर्व सहायक आयुक्त राम अवतार शर्मा ने ऐसे 249 स्थानो को चिन्हित किया है जहां से भगवान श्री राम माता जानकी और लक्ष्मण के साथ में वन को गए थे ।
अयोध्या से लेकर रामेश्वर तक श्री राम स्तंभ को लगाने का नवरात्र में शुरू होगा सिलसिला
अयोध्या से लेकर रामेश्वर तक ऐसे 249 स्थान पर श्रीराम स्तंभ को स्थापित किया जाएगा नवरात्र में इसकी शुरुआत की जाएगी अयोध्या में राम स्तंभ पहुंच चुका है मणि पर्वत के पास इस स्तंभ को रखा जा रहा है अयोध्या में क्यों प्रसिद्ध है मणि पर्वत मणि पर्वत के लेकर श्रद्धालुओं में काफी कौतूहल देखी जाती हैै
अयोध्या में कहां है पर्वत पर्वत को क्यों कहा जाता है मणि पर्वत
अयोध्या मैदानी क्षेत्र में स्थापित है मैदान में सिर्फ एक स्थान पर ही पहाड़ क्यों है ? मणि पर्वत के संदर्भ में मान्यता है कि जब माता जानकी अपने मायके से शादी के उपरांत आई थी तो राजा जनक ने इतना उनके सम्मान में सामान दिया था जिसमें हीरे मोती जवारत अन्य बहुमूल्य वस्तुएं व सामान थे उसको एक स्थान पर राज दरबार से सुरक्षित रखा गया था।समान इतना अधिक था की कालांतर में चलकर के उसने एक पर्वत का रूप ले लिया और आज भी अयोध्या में मणि पर्वत के नाम से जाना जाता है।
राजा जनक ने माता जानकी की विदाई के दौरान दिया था आपको यह भी बता दे की अयोध्या से लेकर जनकपुर तक भगवान श्री राम के विवाह की बारात तकरीबन एक माह तक आने-जाने का वक्त लिया था ।ऐसी मान्यता है कि अयोध्या से जनकपुर जाने के लिए उसे दौरान बारातियों को एक महीने का वक्त लग गया था.
देश में अयोध्या की एक नई तस्वीर होगी पेश
भगवान श्री राम वनवास तीन मार्गो से होकर गुजरे थे किसी को चिन्हित किया गया है अब इन्हीं स्थानों पर इस स्तंभ को स्थापित किया जाएगा जो पूरे देश में 249 श्री राम स्तंभ लगाए जाएंगे अलग-अलग प्रदेशों में अलग-अलग भाषाओं में बाल्मीकि रामायण की इस लोक को अंकित किया जाएगा