Ghazipur भैंस चोरों ने उड़ाई किसानों और पशु पालकों की नींद
1 min readभैंस चोरों ने उड़ाई किसानों और पशु पालकों की नींद
पुरानीगंज भूमिहार टोली से चोरों ने 2 भैंसों को चुराया
By अकील अहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर ۔ जैसे जैसे जाड़े का मौसम करीब आ रहा है वैसे वैसे चोरों ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है और पूरे कासिमाबाद क्षेत्र में भैंस चोरों ने पुलिस प्रशासन और जनता की नाक में दम कर रखा है। इसी की एक बानगी नगर पंचायत बहादुरगंज के वार्ड नम्बर 4 में भूमिहार टोली में देखने को मिली जब चोरों ने बुधवार की रात्रि 3 बजे के करीब कमलेश राय पुत्र राधेश्याम राय और रविन्द्र राय पुत्र स्व: उदई नारायण राय की 2 भैंसों रात के उजाले में खोल ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 4 निवासी कमलेश राय व रविन्द्र राय के यहां 3 बजे के करीब बोलोरो पर सवार होकर चोरी करने आए और जैसे ही वह भैंस खोल कर लेकर जाने लगे तभी कमलेश राय की नींद खुल गई और वह चोरों का विरोध करने लगे तो चोरों ने बोलोरो में रखे ईंटों से पथराव करना प्रारंभ कर दिया और जब वह भैंस को अपनी गाड़ी में बैठकर ले जाने लगे तो कमलेश राय ने शोर मचाया परन्तु सभी लोग शाम में हुई मूसलाधार बारिश होने की वजह से गहरी नींद में सोए रहे और लोगों का जाग नहीं हो सका और चोर तकरीबन 1,50,000 हजार रुपए की भैंस खोल ले गए तो तत्काल लोगों ने इसकी सूचना 112 को दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूछताछ करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जब शिकायतकर्ता ने कहा कि आप थोड़ा सक्रिय हो कर अगल बगल के थानों और चौकियों पर सूचना कर दें तो उल्टे 108 नंबर पुलिस उनके ही ऊपर बिफर पड़ी और कहने लगी कि जब आपके दरवाजे से भैंस गायब हो गई तो हम क्या कर सकते हैं थाने जाइए और वहीं से रिपोर्ट दर्ज करवाइए जिससे कि लोगों में आक्रोश बढ़ गया और लोगों ने कहा कि यह बहादुरगंज में भूमिहार टोली में इस तरह की पहली वारदात है और लोग पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाने लगे
सुबह में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने ने कहा कि आए दिन रसूलपुर तिराहे पर छिनैती और चोरी एवं उचक्कई होती रहती है परंतु पुलिस की निष्क्रियता से लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है और लोगों का कहना है कि कस्बे की पुलिस बिल्कुल ही निष्क्रिय हो चुकी है अगर ऐसे ही स्थिति बनी रही तो इससे भी बड़ा नुकसान हो सकता है अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस कितनी सक्रियता दिखाती है और इस चोरी का पर्दाफाश कर जनता का दोबारा विश्वाश जीतती है स्थानीय चौकी प्रभारी आशुतोष शुक्ला ने कहा कि प्रतिदिन की तरह सभी लोग अपनी अपनी रात्रि कालीन ड्यूटी में लगे हुए थे हम अपनी तरफ से पूरा प्रयास करेंगे कि यथा शीघ्र इस वारदात का पर्दाफाश किया जा सके इसके लिए हम पुलिस गश्त बढ़ाकर स्थानीय लोगों की मदद से इस तरह घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास करेंगे।