Delhi : विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित कई राज्यों में बढ़ी सरगर्मियां
1 min read
विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित कई राज्यों में बढ़ी सरगर्मियां
चुनाव की तारीख़ें घोषित
मिज़ोरम: 7 नवंबर
छत्तीसगढ़: 7 & 17 नवंबर
मध्य प्रदेश: 17 नवंबर
राजस्थान: 23 नवंबर
तेलंगाना: 30 नवंबर
नतीजे: 3 दिसंबर
दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट 9 अक्टूबर : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, “मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों को मिलाया जाए तो कुल सीटें 679 होंगीं।”
उन्होंने आगे कहा कि इस समय मिजोरम में 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.2 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ मतदाता हैं। इन सभी को मिलाया जाए तो कुल 8.2 करोड़ पुरूष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं।
छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश राजस्थान तेलंगाना मिजोरम में बढी चुनावी सरगर्मियां
छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश राजस्थान तेलंगाना मिजोरम जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव की चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है सभी राज्यों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है । सबसे खास बात है कि मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ तेलंगाना और मिजोरम जैसे राज्यों के विधान सभा चुनावी नतीजे 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी असर डालेंगे ऐसे में भाजपा कांग्रेस के साथ क्षेत्रीय दलों की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो गई है।
उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भी चुनाव को लेकर हलचल
भले ही मिजोरम छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश राजस्थान तेलंगाना जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है मगर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली पंजाब जैसे राज्यों के मुख्यमंत्री भी प्रचार प्रचार के लिए इन तमाम राज्यों में देखे जाएंगे।
यहां तक की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सबसे ज्यादा डिमांड देखी जा रही है जिसको लेकर भाजपा तैयारी में जुटी है ।
वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी कहना है कि समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश राजस्थान जैसे राज्यों में चुनाव लड़ेगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी राज्यों में चुनाव लड़ने की प्लानिंग कर ली है। वहीं कांग्रेस पार्टी भी पूरी शिद्दत के साथ राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तेलंगाना जैसे राज्यों में चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गई है। जिसका असर कई राज्यों में पड़ेगा।
विधानसभा चुनाव के नतीजे लोकसभा चुनाव में डालेंगे असर
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जहां तैयारी चल रही है वहीं पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के नतीजे भी लोकसभा के नतीजे पर असर डालेंगे क्योंकि राजस्थान मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है क्योंकि बड़े राज्यों के नतीजे काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
ऐसे में लोकसभा चुनाव का भी बिगुल बज चुका है क्योंकि जिन राज्यों में विधानसभा के चुनाव नहीं है वह लोकसभा की तैयारी तेज हो गई है । जिसमें उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश उत्तराखंड बिहार पश्चिम बंगाल आंध्र प्रदेश कर्नाटक केरल जैसे शामिल है ।