फ्रेशर पार्टी में कला, संस्कृति, हुनर का हुआ उत्कृष्ट प्रदर्शन
1 min readगोपीनाथ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज की फ्रेशर पार्टी में छात्राओं का धमाल
रंगारंग प्रोग्राम में छात्राओं बिखेरी छटा
अकील अहमद
देवली۔बहादुरगंज۔गाज़ीपुर – गोपीनाथ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज में फ्रेशर्स पार्टी व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
इसमें प्रथम वर्ष की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व माँ सरस्वती के माल्यार्पण से हुई।इस प्रोग्राम में छात्राओं द्वारा खिलखिलाते चेहरे के साथ बेहतरीन अदाकारी देखने को मिली।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का किया प्रदर्शन
कोई रैंप वॉक करके अपने जलवे दिखा रहा था,तो कोई डांस से सबको हैरान कर रहा था, मंच पर स्टेंड अप कॉमेडी, पोइट्री, एक्टिंग के साथ सिंगिंग, डांसिंग जैसे बेशुमार टैलेंट दिखाकर छात्राओं ने लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस पार्टी में सभी छात्राओं के बीच जोरदार और जबरदस्त कांटे की टक्कर का मुकाबला था। सभी स्टेप्स को पार कर जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा रागिनी चंद्रा ने मिस फ्रेशर का खिताब जीता।
विशिष्ट गेस्ट डॉक्टर अनीता यादव ने छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए किया प्रेरित
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ अनिता यादव, जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ एम कृष्णा प्रसाद रहे अतिथियों का फूलों के गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया गया। साथ ही नर्सिंग की जन्मदाता मानी जाने वाली फ्लोरेन्स नाईटिंगेल को याद किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि डॉ एम.कृष्णा प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को फ्रेशर्स पार्टी की बधाई देते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
गोपीनाथ पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुधा त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को दी बधाई
वहीं पर गोपीनाथ पीजी कालेज की प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी ने कहा कि आप छात्राओं से निवेदन है कि आप अपने कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक करें,रोगियों की सेवा ही भगवान की सेवा है। मैं आप सब छात्राओं के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। आप जहां भी रहे प्रगति पथ पर अग्रसर रहें और हमारे साथ साथ संस्था के नाम को रोशन करें, संस्था की अच्छाई को साथ लेकर एवं जाएं बुराई को यहीं पर छोड़ दें।
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व नृत्य एवं गायन की रंगारंग प्रस्तुतियों के मंचन से उपस्थित अतिथियों एवं सभी दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्ञानेन्द्र राणा, जागृति मैम व कालेज की सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।