संस्कृत स्पर्धा 2025 का हुआ आयोजन छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
1 min read

संस्कृत स्पर्धा 2025 का हुआ आयोजन छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
सोहन सिंह
खंड स्तरीय संस्कृत स्पर्धा 2025 का ब्लॉक अध्यक्ष ने किया उद्घाटन उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा आयोजित खंड स्तरीय संस्कृत स्पर्धा 2025 का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नंदानगर में हुआ उद्घाटन
दो दिवसीय संस्कृत स्पर्धा में छः विधाओं में प्रतियोगिता हुई जिसमें संस्कृत नाटक,संस्कृत समूह गान,संस्कृत समूह नृत्य, संस्कृत वाद विवाद,संस्कृत आशु भाषण और श्लोकउच्चारण स्पर्धा का आयोजन हुआ प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह में नंदा नगर की ब्लॉक प्रमुख श्रीमती हेमा नेगी,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती चंद्रकला भारती एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नारंगी विक्रम सिंह बिष्ट के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ब्लॉक प्रमुख नंदा नगर के द्वारा संस्कृत शिक्षा और संस्कृति समाज के लिए बहुत जरूरी बताया उन्होंने संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार एवं सर्वांगीण विकास,संवर्धन और संरक्षण हेतु संस्कृत प्रतियोगिता का होना बहुत जरूरी बताया.

संस्कृत नाटक में कनिष्ठ वर्ग में के जी वी वी नंदानगर प्रथम,इंटर कॉलेज बैराश कुंड द्वितीय और इंटर कॉलेज कुंडबगड़ तृतीया वरिष्ठ वर्ग संस्कृत नाटक में के जी वी वी नंदानगर प्रथम,इंटर कॉलेज नंदानगर द्वितीय,इंटर कॉलेज बांजबगड तृतीय स्थान प्राप्त किया संस्कृत समूह गान कनिष्ठ वर्ग में बैराशकुंड प्रथम,केजीवीवी नंदानगर द्वितीय,इंटर कॉलेज मोख तृतीय स्थान प्राप्त किया वरिष्ठ वर्ग में इंटर कॉलेज बैराशकुंड प्रथम,केजीवीवी नंदानगर द्वितीय,इंटर कॉलेज मोख तृतीय स्थान पर रहे संस्कृत समूह नृत्य कनिष्ठ वर्ग केजीवीवी नंदानगर प्रथम,इंटर कॉलेज बैराशकुंड द्वितीय एवं इंटर कॉलेज बालिका नंदानगर तृतीय।
वरिष्ठ वर्ग में केजीवीवी नंदानगर प्रथम, बालिका इंटर कॉलेज नंदा नगर द्वितीय एवं इंटर कॉलेज बांजबगड़ तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत वाद विवाद प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में अंशिका,ममता केजीवीवी नंदा नगर प्रथम वरिष्ठ वर्ग में वंदना कल्पना केजीबीवी नंदानगर प्रथम,नेहा अंशिका द्वितीय नोमी,लक्ष्मी बाजबगड़ से तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत आशु भाषण कनिष्ठ वर्ग सचिन राउमा कनोल प्रथम,अनसुल नेगी कुंड बगड़ द्वितीय,एसएससी बालिका इंटर कॉलेज नंदा नगर तृतीय स्थान प्राप्त वहीं वरिष्ठ वर्ग में नेहा कुंड बगड़ प्रथम स्थान वेबो केजीवीवी नंदानगर द्वितीय स्थान अरुणा इंटर कॉलेज बांजबगड़ तृतीय स्थान प्राप्त किया कनिष्ठ वर्ग में श्लोक उच्चारण में दिव्यांशु कुंडबगड़ प्रथम स्थान, सिमरन केजीवीवी
नंदानगर द्वितीय स्थान,सिमरन बालिका बाजबगड़ तृतीय स्थान।वरिष्ठ वर्ग में शिवानी केजीवीवी नगर प्रथम, काजल बैराशकुंड द्वितीय स्थान एवं दीक्षा इंटर कॉलेज बांजबगड़ तृतीय स्थान प्राप्त किया मंच संचालन व्लॉक समन्वयक संस्कृत प्रवक्ता दीपक असवाल एवं सह समन्वयक विजेंद्र नेगी अभिलेख समिति संजय पुरोहित एवं निर्णायक की भूमिका में सोहन कठैत,विनोद राज,दीपक उनियाल,मनोज राणा,मंजू खंडूड़ी,ममता गुसाई,महिपाल कुमार एवं यशपाल बिष्ट द्वारा निभाई गयी द्वितीय दिवस समापन समारोह मथकोट प्रधान के द्वारा पुरस्कार किया गया इसके अलावा इस समारोह में

अन्य शिक्षिका कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नंदानगर से प्रियंका आर्य,अनीता राणा,प्रभा,आशा अग्रवाल,आशा रावत,विनीता टम्टा,विनीता देवी,शांता देवी, पूजा देवी,मुन्नी देवी आदि शामिल हुए थे
