Ayodhya अयोध्या में नगर भगवान श्री राम के पूर्वजों के नाम पर होगा
1 min read
श्री राम के पूर्वजों पर रखेंगे नव्य अयोध्या में नाम
आवास विकास परिषद ने 1854 एकड़ की नव्य अयोध्या योजना लॉन्च का बनाया प्लान
उच्च स्तर से मंजूरी के बाद सेक्टरों का नामकरण किया जाएगा
दिवाली में आवास विकास की योजना का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री योगी
हर सेक्टर में लगेंगी मूर्तियां और उससे जुड़ी जानकारी
नव्य योजना में बड़ी संख्या में मठ मंदिर धर्मशालाओं व कई देशों व राज्यों के गेस्ट हाउस ने मांगी जमीन
भगवान श्री राम की पूर्वजों के नाम पर रखे जाएंगे अब नाम
पंकज पांडे अयोध्या
भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या के विस्तारीकरण का प्लान तैयार हो चुका है अयोध्या आवास विकास परिषद अब नई योजना बना रहा है जिसके तहत भगवान श्री राम के पूर्वजों के नाम पर अयोध्या में नाम रखे जाएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आवास विकास की योजना का दीपावली के शुभ मुहूर्त पर शुरू करेंगे आवास विकास योजना में अलग-अलग सेक्टर में भगवान श्री राम के पूर्वजों की मूर्तियां लगाई जाएगी उससे जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
नबी योजना के तहत कई मठों मंदिरों देश और राज्यों ने गेस्ट हाउस के लिए मांगी है जमीन
नव्य योजना में बड़ी संख्या में मठ मंदिरों धर्मशालाओं और देश व राज्यों के गेस्ट हाउस में भी जमीन मांगी है देश के हर राज्य में अयोध्या में गेस्ट हाउस खोलने का प्लान तैयार किया है हाल में गुजरात का गेस्ट हाउस के लिए जमीन मांगी गई थी जिसका शिलान्यास भी हो चुका है।
इसी तरह से मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ पश्चिम बंगाल असम कर्नाटक उड़ीसा आंध्र प्रदेश जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश पंजाब हरियाणा उत्तराखंड जैसे राज्य भी अपना गेस्ट हाउस अयोध्या में बनाना चाहते हैं जिस तरह से अलग-अलग सेक्टर में अयोध्या में विस्तारित कारण होगा पैसे में अलग-अलग सेक्टर के नाम भी पूर्वजों भगवान श्री राम के पूर्वजों के नाम पर रखे जाएंगे
जनवरी में भगवान श्री राम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का होगा आयोजन
आपको बता दे की 15 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक भगवान श्री राम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे ऐसे में अयोध्या को एक नया स्वरूप देने की दिशा में प्रदेश सरकार काम कर रही है ।
चाहे श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो, अयोध्या का बस अड्डा हो अयोध्या का रेलवे स्टेशन हो, मंदिर के स्वरूप में बनाया गया है और यह बहुत ही भव्य और ऐतिहासिक क्षण होगा जब भगवान श्री राम मंदिर के कपाट अनंत काल के लिए भक्तों के दर्शन के लिए खुल जाएंगे।
भगवान श्री राम के पूर्वजों के नाम
रघु के पुत्र प्रवृद्ध हुए. प्रवृद्ध के पुत्र शंखण और शंखण के पुत्र सुदर्शन हुए. सुदर्शन के पुत्र का नाम अग्निवर्ण था. अग्निवर्ण के पुत्र शीघ्रग और शीघ्रग के पुत्र मरु हुए. मरु के पुत्र प्रशुश्रुक और प्रशुश्रुक के पुत्र अम्बरीष हुए. अम्बरीष के पुत्र का नाम नहुष था. नहुष के पुत्र ययाति और ययाति के पुत्र नाभाग हुए. नाभाग के पुत्र का नाम अज था. अज के पुत्र दशरथ हुए और दशरथ के चार पुत्र हुये राम, भरत, लक्ष्मण तथा शत्रुघ्न हुई इसके बाद भगवान श्री राम के पुत्र लव और कुश हुए जिन्होंने काफी लंबे समय तक राज्य किया।