Ayodhya Shri Ram temple श्री राम मंदिर के निर्माण में कितने रुपए खर्च,कितने अभी हैं जमा ?
1 min read
22 जनवरी को Shri की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा का होगा कार्यक्रम ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी करेंगे प्रतिभाग
अयोध्या से पंकज पांडे
southasia 24 × 7 अयोध्या 10 अक्टूबर 2023: अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है 2024 के 22 जनवरी को मंदिर में भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसको लेकर श्री राम ट्रस्ट निर्माण समिति पूरी तैयारी में जुट गई है।
तकरीबन एक करोड़ कार्ड भी बांटने का लक्ष्य रखा गया है ट्रस्ट की ओर से पूरे देश में एक करोड़ कार्ड वितरित किए जाएंगे यह माना जा रहा है 15 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी। मंदिर के गर्भ गृह में भगवान श्री राम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिस तरह की तैयारी चल रही है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होंगे दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम की तैयारी की लगातार समीक्षा कर रहे हैं।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अकाउंट में जमा है अभी 3000 करोड रुपए
श्री राम ट्रस्ट के पास अभी भी 3000 करोड रुपए है श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिन चंपत राय का कहना है कि मंदिर निर्माण में अभी तक 900 करोड़ करोड रुपए खर्च हो चुके हैं। जबकि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अकाउंट में 3000 करोड रुपए अभी जमा है मंदिर को भव्य तरीके से बनाया जा रहा है और अलग-अलग क्षेत्र की वास्तुकला शैली का भी समावेश किया गया है दिव्या और भव्य मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए 22 जनवरी 2024 से खुल जाएंगे।
जल्द पूरा हो जाएगा श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य
सचिव चंपत राय का कहना है निर्माण मंदिर निर्माण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है निर्माण कार्य को दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा आंशिक तौर पर निर्माण कार्य चलते रहेंगे उनका कहना है कि मंदिर परिसर में भी निर्माण कार्य किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत न होने पाए । जिस तरह से निर्माण कार्य चल रहा है ऐसे में उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।
Israel phalestine war, रोती मासूम बच्चियों के साथ मां को बनाया बंधक, must read