South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

फैजान अहमद ने यूनिवर्सिटी को किया टॉप

1 min read

गोपीनाथ पीजी कालेज के एम.ए उर्दू छात्र फैज़ान अहमद ने किया विश्वविद्यालय टाप

By अकील अहमद

देवली۔बहादुरगंज۔गाज़ीपुर۔ गोपीनाथ पी जी कॉलेज के छात्रों की कामयाबी हासिल करने का सिलसिला निरंतर जारी है और इसी क्रम में एक बाद एक छात्रों ने ताबड़तोड़ कीर्तिमान स्थापित करना प्रारंभ कर दिया है जिसकी चहुओर चर्चा हो रही है वो कहते हैं ना कि जीवन में सफलता बहुत ही मुश्किलों से मिलती है। कठिन परिश्रम के बल पर कुछ असभंव नहीं है। कुछ लोग जीवन में इतनी सफलता पा लेते हैं कि वह इतिहास में अपना नाम रोशन करते हैं।

9 नवंबर को दीक्षांत समारोह का किया जाएगा आयोजन

ऐसा ही कारनामा क्षेत्र के गोपीनाथ पीजी कालेज के छात्र फैज़ान अहमद ने किया है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणाम के बाद टापरों की सूची जारी की गई है, जिसमें गोपीनाथ पीजी कालेज के छात्र फैज़ान अहमद ने एमए उर्दू विषय में सर्वाधिक नंबर प्राप्त कर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के टापर बने हैं।
9 नवंबर 2023 को आयोजित 27वें दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और विवि की कुलाधिपति द्वारा स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

देश के विकास में देंगे अपना सहयोग

गौरतलब है कि गोपीनाथ पीजी कालेज में इसके पहले भी उर्दू विभाग से गज़ाला शकील विश्वविद्यालय टापर रह चुकी है। फैज़ान अहमद ने कड़ी मेहनत और लगन के बल पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के एमए उर्दू टापर बने हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए कालेज प्राचार्या डाक्टर सुधा त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र सहित महाविद्यालय परिवार के लिए यह गौरव की बात है कि यह छात्र हमारे महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत के बल पर यह सफलता प्राप्त की है।

यूनिवर्सिटी के टॉपर होने पर बधाई देने वालों का लगता तांता

यूनिवर्सिटी टापर बनने और कालेज सहित अपने परिवार का नाम रौशन करने पर फैज़ान अहमद को समस्त महाविद्यालय परिवार की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी। जबकि फैजान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर्स एवं माता पिता को दिया है और कहा कि मेहनत के बल कामयाबी हासिल की जा सकती है कामयाबी का कोई शॉर्टकट फॉर्मूला नहीं होता है बल्कि यह निरंतर प्रयास करने से हासिल होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!