फर्जी नियुक्ति प्रकरण में पूर्व प्रबंधक के फिर मारा छापा
1 min read



फर्जी नियुक्ति प्रकरण में पूर्व प्रबंधक के फिर मारा छापा
निरंतर छापेमारी के उपरांत पुलिस बैरंग वापस
By अकील अहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर ۔ मदरसतुल मसाकीन में फर्जी तरीके नियुक्ति का मामला निरंतर तूल पकड़ता जा रहा है और निकहत परवीन पत्नी रेयाज अहमद अंसारी वर्तमान चेयरमैन बहादुरगंज की पत्नी की गिरफ्तारी के पुलिस बेहद सक्रिय भूमिका में नजर आ रही है और इसी क्रम में आज एक बार फ़िर तत्कालीन प्रबंधक नज़ीर सलामी की तलाश में पुलिस ने एस पी ग्रामीण गाजीपुर बलवंत के नेतृत्व में मय 3 थानों की फोर्स के साथ सोमवार की सुबह में छापा मारा
पुलिस प्रशासन की छापेमारी से मचा हड़कंप
परंतु इस बार भी पुलिस को निराशा हाथ लगी और लाख जतन के बावजूद उन्हें पकड़ा नहीं जा सका है अब देखना दिलचस्प है कि इस मामले में पुलिस को कितनी कामयाबी मिलती है वहीं पर नज़ीर सलामी के समर्थकों का कहना है कि उन्होंने निकहत परवीन से नियुक्ति के समय बकायदा शपथ पत्र लिया था कि अगर मेरे दस्तावेज़ में कोई त्रुटि पाई जाती है उसकी जिम्मेदार खुद होंगी।
पुलिस की गिरफ्त से कितना दूर है आरोपी
लगातार जारी छापेमारी के कारण बहादुरगंज में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है और लोग तरह तरह से इस घटना पर अपने अपने तर्क वितर्क देते देखे जा सकते हैं वहीं पर तत्कालीन प्रधानाचार्य मौलवी जियाउल इस्लाम निवासी कोपागंज के यहां भी छापेमारी की सूचना आ रही है लोगों का कहना है कि सभी लोग हाईकोर्ट की शरण में गए हुए हैं कि उन्हें फ़ौरी तौर पर राहत मिल जाए और कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक और स्टे लग जाए अब देखना दिलचस्प होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है क्या सभी मुल्जिमों को राहत मिलती है या फिर उन्हें कोर्ट से राहत मिलती है।
फिलहाल जिस तरह से पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की है ऐसे में माना जा रहा है कि जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। मगर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है ।