एंप्लाइज लोन एंप्लाइज सेल्फ केयर संगठन का शीघ्र होगा गठन: संजय यादव
1 min readएंप्लाइज लोन एंप्लाइज सेल्फ केयर संगठन का शीघ्र होगा गठन: संजय यादव
ब्यूरो रिपोर्ट
एंप्लाइज नॉन एंप्लाइज सेल्फ केयर टीम का जल्द होगा गठन
आपसी सहयोग और एकता के उद्देश्य यादव समाज के ऐसे व्यक्ति जो किसी नौकरी पेशे से जुड़े हैं या अपना कोई कारोबार करते हैं उनके सहयोग के लिए एक संगठन का गठन किया जा रहा है ।
संजय यादव के मुताबिक इस संगठन का उद्देश्य कि अगर किसी एंप्लाइज या नॉन इंप्लाइज जो संगठन से जुड़ता है उसके साथ किसी तरह से कोई अनहोनी होती है दुर्घटना होती है तो उस वक्त संगठन हर संभव मदद करेगा ।
आपसी भाईचारा सौहार्द एकता बनाने के उद्देश्य समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उनका कहना है कि कलयुगे संघे शक्ति के सिद्धांत पर काम किया जाएगा ताकि आपसी सौहार्द के साथ एकता के भी वातावरण को विकसित किया जा सके ।
उनका कहना है कि समाज के युवाओं को सही दिशा मिले देश और राष्ट्र के निर्माण में वह अपना सहयोग दें और अपनी काबिलियत का परिचय भी दें।
इस पर भी फोकस रहेगा ताकि आसानी से उनको अपने उज्जवल भविष्य को बनाने में मदद मिल सकें। संजय यादव के मुताबिक इस संगठन में जुड़ने के लिए किसी भारी-भरकम शुल्क का प्रावधान नहीं किया गया है ।
मात्र ₹101 के शुल्क से लोग जुड़ सकते हैं यह शुल्क अनिवार्य नहीं है मगर व्यक्ति की निष्ठा समर्पण त्याग कर्मठ शीलता और संगठन को एक नई बुलंदी देने के लिए उत्साह होना जरूरी है ।
उनका कहना है कि प्रदेश स्तर और जिले स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा ताकि लोग इस में जुड़ सकें और अगर किसी भी संगठन से जुड़े व्यक्ति के साथ कोई भी दुर्घटना होती है तो उस वक्त संगठन जिला कमेटी के सदस्यों की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
इस संगठन में पहले चरण में 18 से 50 साल तक के लोगों को जोड़ने का उद्देश रखा गया है मगर आम सदस्यों की राय पर इसमें उम्र के बारे में भी विचार मंथन किया जाएगा ।
उनका कहना है कि यदि किसी भी मेंबर की उम्र 60 साल हो जाएगी तो उसे सम्मान संगठन अन्य दायित्व पर लगाएगा और साथ ही हर संभव की आर्थिक मदद की जाएगी और संगठन उस व्यक्ति को सम्मान पूर्वक रिटायरमेंट भी करेगा।
ऐसे में इस संगठन की विस्तृत रूपरेखा जल्द ही प्रसारित की जाएगी ताकि अधिक से अधिक संख्या में प्रदेश के साथ दूसरे अन्य राज्यों में कार्यरत लोग इससे जुड़ सकें और संगठन को एक नई मजबूती दे सकें।