Big breaking टनल में 13 दिनों से फंसे मजदूरों का आज किया जा सकता है रेस्क्यू
1 min readटनल में 13 दिनों से फंसे मजदूरों का आज किया जा सकता है रेस्क्यू
ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी बिल्कुल सटीक खबर
13 दिनों से उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल में फंसे मजदूर आज बाहर निकल जा सकते हैं अगर मशीन में ड्रिल करना शुरू कर दिया है ।
अभी तक आधिकारिक तौर पर 46.8 मीटर की ड्रिलिंग हो चुकी है लगभग 13 से 14 मीटर की ड्रिलिंग का काम बाकी है प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुलबे का कहना है कि ड्रिलिंग मशीन में आ रही सभी दिक्कतों को दूर कर लिया गया है .
एक बार फिर से एलाइनमेंट ठीक हो चुका है और ड्रिलिंग मशीन ने काम करना शुरू कर दिया है आपको बता दें कि ड्रिलिंग मशीन से 800 एमएम की पाइप 60 मी मलवे में डाली जा रही है टनल के 200 मी अंदर में मालवा है जो तकरीबन 60 मीटर तक फैला है उसे मलबे में 800 मी 60 मीटर में पाइप को ड्रिल किया जाएगा इसके बाद 800 मी 800 एमएम की पाइप से सभी मजदूरों को एक-एक करके बाहर निकल जाएगा
41 मजदूर के खाने-पीने के लिए 6 इंच की पाइप के जरिए अभी तक खाने-पीने का सामान टूथपेस्ट अंडरगारमेंट्स भेजे जा चुके हैं ।
साथ ही सुबह शाम उनका खाना दिया जा रहा है माइक्रोफोन के जरिए बातचीत होती है टाइम टू टाइम पर उनसे बातचीत की जा रही है मेडिकल की टीम उनके सेहत पर भी उसे पाइप के माध्यम से नजर बनाए हुए हैं।
टनल में कुल दो तरह की पाइप है एक पुरानी पाइप है जो चार इंच की है उसे ऑक्सीजन की सप्लाई होती है एक 6 इंच की पाइप है जिस भोजन जा रहा है अब दाल चावल रोटी सब्जी और उनको खाने का सभी इंतजाम किया गया है पाइप में कंप्रेसर लगा है जिसके जरिए सभी आसानी से खाना पहुंच जाता है
टनल में 98 कर्मियों की टीम लगातार काम कर रही है अब आपको बताते हैं मजदूर किस तरह से निकल जाएंगे
आपको बताते हैं कि पहले तीन एनडीआरएफ के जवान जाएंगे जिनके पास लाइफ सपोर्ट सिस्टम होगा ऑक्सीजन लाइट कैमरा होगा जवान मजदूरों के पोर्शन में जाएंगे एक-एक करके ट्रॉली पर सबको लेटकर लेकर आएंगे।
ट्राली पाइप के जरिए सभी कर मजदूरों को खींचकर टनल के उसे साइड में लेकर आएंगे जहां से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है इस तरह से सभी जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।
अभी तकरीबन 10 से 12 मीटर ड्रिल होना बाकी है ऐसे में कुछ वक्त लग सकता।