Big news चमोली बूरा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण
1 min read
बूरा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण,
By सोहन सिंह
जनपद चमोली नंदानगर के राजकीय इंटर कॉलेज बूरा में 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक क्रियान्वयन मकर सिंह नेगी प्रभारी समन्वयक NPRC के द्वारा विभिन्न विद्यालयों के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र सिंह रावत,प्राथमिक विद्यालय घूनी,सचिव श्रीमती सुरभि श्याम प्राथमिक विद्यालय बूरा,सचिव भारत भूषण प्राथमिक विद्यालय च्याजुली ने बालिकाओं के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य , साइबर सुरक्षा, बालिकाओं के लिए योजनाओं के बारे में बताया गया
1, प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर बच्चों के अभिभावकों भी जागरूक होने के लिए कहा गया
2 PM पोषण योजना के तहत भोजन माताओं को खाना ,साफ सफाई से संबंधित बिंदु पर चर्चा हुई
3 SMC के अध्यक्ष उपाध्यक्ष से सदस्य को भी बीच-बीच में विद्यालय में निरीक्षण के लिए आने की निर्देश दिए की बच्चों की पढ़ाई किस तरीके से हो रही है बच्चों का क्रियाकलाप आदि पर विभिन्न चर्चाएं की गई
4 बालिकाएं खासकर जो कस्तूरबा गांधी में पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए क्या-क्या योजनाएं हैं उसे संबंधित चर्चा की गई
5 कक्षा 5 के बाद बालिकाओं के लिए सुकन्या योजना से संबंधित जानकारी दी गई
6 बालिकाओं के लिए साइबर सुरक्षा और फोन से परिचित उससे संबंधित जानकारी दी गई
7 SMC के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सचिव को विद्यालय से संबंधित बजट के बारे में बताया कि वह किस प्रकार से बजट को रिलीज किया जाता है जानकारी दी
इस प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान बूरा श्रीमती रेणुका देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बूरा विमला देवी,SMC प्राथमिक विद्यालय बूरा अध्यक्ष सुदबीर और चैता देवी, सद्स्य SMC विक्रम सिंह पवार ,देवेंद्र सिंह, मोहन सिंह, दौलत सिंह, संतोषी देवी , गीता देवी,वीरेंद्र सिंह,सुगंधी देवी बूरा शिक्षिका श्रीमती बीना चौहान व शिक्षक राकेश बिष्ट,सोहन कठैत, आनंदपाल चौहान, अरूण त्रिपाठी, महेंद्र बिष्ट, दिवाकर रावत, प्रदीप कुमार, कन्हैया आगरी, पुष्कर आगरी, आदि मौजूद रहे प्रशिक्षण का संचालन व समापन की घोषणा नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य विवेक चौधरी द्वारा की गई।