South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

मदद के लिए व्यापार मंडल और  रेड क्रॉस सोसाइटी ने बढ़ाया हाथ, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

1 min read

मदद के लिए व्यापार मंडल और  रेड क्रॉस सोसाइटी ने बढ़ाया हाथ, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

 

रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा

पूरे प्रदेश में इस वक्त शीतलहर का प्रकोप चल रहा है। आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को इस कड़ाके की ठंड से राहत लेने के लिए कई सामाजिक संगठन निरंतर कार्य कर रहे है।इसी क्रम में व्यापार मंडल रानीखेत और रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में, शिव मंदिर धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में 30 निर्धन परिवार के व्यक्तियों को कंबल, डिनर सेट एवं त्रिपाल बांटी गई। जिससे उन्हें थोड़ा आर्थिक मदद हो सके।

जिसमें रेड क्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा के चैयरमेन मनोज सनवाल, मनोज भंडारी, दीप जोशी द्वारा रेड क्रॉस द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का संचालन रानीखेत सांस्कृतिक समिति के सदस्य विमल सती एवं व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दीपक पंत ने किया।
कार्यक्रम के व्यवस्थापक व्यापार मंडल उपसचिव विनीत चौरसिया एवम मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी रहे।

Election 2024 ,मुख्यमंत्री मंत्री पदाधिकारी रात् गांव में करेंगे प्रवास

 सरकार ने भी सभी जगह अलाव जलाने की निर्देश दिए हैं खासतौर से जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निर्देश दिया है कि भीड़भाड़ वाले स्थान ,चौराहे, रेलवे स्टेशन के पास में अलाव जलाना सुनिश्चित कराया जाए ।

14 जनवरी से 22 जनवरी तक क्या करेगी सरकार ? सरकार ने घोषित किया ड्राई डे

साथ ही सरकार ने रैन बसेरों का भी इंतजाम किया है ताकि वे शहर लोग ठंडी से बचने के लिए  विश्राम कर सके सरकार लगातार शीत लहर से लोगों के बचने के लिए कोशिश कर रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अलाव जलाएं और बेसहारा लोगों की हर संभव मदद पहुंचाऐं 


कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष कैलाश पांडेय, व्यापर मंडल महासचिव संदीप गोयल, महिला उपाध्यक्ष नेहा साह मेहरा, ज़िला पंचायत सदस्य सुरेश सिंह फर्त्याल, ग्राम प्रधान पिलखोली जयपाल सिंह फर्त्याल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति पंत, भाष्कर बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, कमलेश फर्त्याल, मोहन फर्त्याल आदि लोग उपस्थित रहे। सोसाइटी ने कार्यक्रम के लिए शिव मंदिर धर्मशाला एवं व्यवस्थापक रमेश अधिकारी को सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!