बजट 2024 25 उत्तर प्रदेश, 2 फरवरी 2024 को सत्र की होगी शुरुआत
1 min read2 फरवरी 2024 से उत्तर प्रदेश के विधानसभा सत्र की होगी शुरुआत
संदीप कुमार लखनऊ
उत्तर प्रदेश का 2 फरवरी 2024 से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा जिसकी तैयारियां तेज हो गई है राज्यपाल आनंदी बैग पटेल ने विधानसभा सत्र शुरू करने की मंजूरी दी है बजट सत्र को लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से भी तैयारी की जा रही है महत्वपूर्ण बात है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जहां प्रदेश सरकार अपनी तैयारी में जुटी है
विधानसभा सत्र को लेकर तैयारी तेज
वही 2 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है ऐसे में उत्तर प्रदेश का बजट 2024 के लोकसभा चुनाव के आधार पर हो सकता है राजनीतिक समीक्षक मानते हैं कि इस बार उत्तर प्रदेश में रोजगार स्वरोजगार कृषि महिला सशक्तिकरण के साथ में अन्य मुद्दों पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा सकता है बजट सत्र को लेकर तैयारी चल रही है
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र 2024 को लेकर सत्ता पक्ष ने तेज की तैयारी
विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि बजट सत्र को लेकर कार्य मंत्रणा समिति की बैठक की जाएगी साथ में सर्व दलीय बैठक होगी बजट सत्र शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके इस दिशा में कदम उठाया जाएगा उनका कहना है कि बजट सत्र को लेकर कोशिश यही होगी कि सदन शांतिपूर्ण तरीके से चले ताकि सभी सदस्य अपने क्षेत्र की समस्याओं को भी सदन में गंभीरता पूर्वक उठा सके
सत्ता और विपक्ष कितने होमवर्क के साथ आते हैं सदन में
आपको बता दें कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी विधानसभा सत्र के दौरान कई मुद्दों को लेकर आती है ऐसे में सदन कई बार स्थगित भी हुआ है अब देखना यही होगा कि विधानसभा का बजट सत्र क्या हंगामादार होता हैसत्ता पक्ष और विपक्ष कितने होमवर्क के साथ में सदन में आते हैं
बजट 2024 को लेकर सरकार ने बनाया प्लान
कई बार ऐसा भी देखने को मिला है जब सत्ता पक्ष के विधायक मंत्री सही तरीके से विपक्ष का सवाल का जवाब नहीं दे पाते हैं और ऐसे में विधानसभा हंगामा की भेंट चढ़ जाता है विधानसभा अध्यक्ष को कई बार हस्तक्षेप भी करना पड़ा है लेकिन एक बार फिर से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है ऐसे में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष कितनी तैयारी के साथ सत्र में आएगा या तो देखना होगा।