National voter day राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने निष्पक्ष मतदान की दिलाई शपथ
1 min readराष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने निष्पक्ष मतदान की दिलाई शपथ
ब्यूरो रिपोर्ट
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राज्यपाल गुरमीत सिंह ने मौजूद सभी अधिकारियों कर्मचारियों छात्र-छात्राओं को निष्पक्ष तरीके से मतदान करने की शपथ दिलाई इस मौके पर निर्वाचन आयोग के अधिकारी कर्मचारी भारी संख्या में कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं में हिस्सा लिया
राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होंगी 2005 बैच की IPS आईजी रिधिम अग्रवाल
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया जिसमें कल्याण सिंह रावत, माधुरी बड़थ्वाल ,प्रीतम भारतवान, बसंती देवी, ताशी मलिक को राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सम्मानित किया।
मतदाता दिवस के मौके पर राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें राज्यपाल गुरमीत सिंह, निर्वाचन सचिव दिलीप जावलकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, भारी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया । इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया ।
अयोध्या भक्तों के लिए सुबह से शाम कितने बजे तक खुला राम मंदिर
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने वोट के जैसा कुछ नहीं ,वोट जरुर डालेंगे हम, की शपथ भी दिलवाई , साथ में कल्याण सिंह रावत, माधुरी बर्थवाल बसंती बिष्ट प्रीतम भारतवर्ष ताशी मलिक को सम्मानित भी किया ।
युवा मतदाताओं को भी राज्यपाल गुरमीत सिंह युवा मतदाताओं को सम्मानित किया । राज्यपाल गुरमीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में एक वोट की भी बहुत कीमत होती है ऐसे में सभी मतदाताओं को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें यह जरूरी है। उत्तराखंड का वोटिंग परसेंटेज का रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है बहुत निष्पक्षता के साथ मतदान होता है ऐसे में उन्होंने चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। बाइट गुरमीत सिंह राज्यपाल उत्तराखंड
वहीं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में शिरकत की इस मौके पर सल अटल उत्कृष्ट जीआईसी सौंडा सिरौली के छात्राओं शगुन, वैष्णवी, सिमरन ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। शिक्षकों ने भी उनका आभार जताया।-छात्राओं ने मतदाताओं से आगामी चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है।