Republic Day 2024 सीएम धामी ने किया ध्वजारोहण, गणतंत्र दिवस की प्रदेशवासियों को दी बधाई
1 min readसीएम धामी ने किया ध्वजारोहण, गणतंत्र दिवस की प्रदेशवासियों को दी बधाई
दीपक नारंग देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई।
Republic day 26 January 2024, सूचना की झांकी सबसे आकर्षक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साढ़े नौ साल के कार्यकाल में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का लाभ दिया गया। महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कार्य हुए है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित हुआ। मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए लखपति दीदी योजना के तहत तेजी से कार्य हुए हैं।
गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
National voter day राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने निष्पक्ष मतदान की दिलाई शपथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है। जनभागीदारी एवं जन सहयोग से उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा।
इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव जे.एस कांडपाल और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में किया जा रहा है गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होंगी 2005 बैच की IPS आईजी रिधिम अग्रवाल
राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राज्यपाल गुरमीत सिंह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 10:00 बजे शिरकत करने वाले हैं।
शिक्षा स्वास्थ्य उद्योग कृषि सूचना पशुपालन विभाग निकल रहे हैं झांकी
इस मौके पर प्रदेश सरकार में कृषि ऊर्जा उद्योग स्वास्थ्य शिक्षा जैसे विभागों की झांकी भी निकल जाएगी खासतौर से विभागों ने प्रदेश के विकास को लेकर झांकियां निकल रहे हैं जिसमें प्रदेश की तरक्की की एक झलक भी देखने को मिलेगी ।
अयोध्या भक्तों के लिए सुबह से शाम कितने बजे तक खुला राम मंदिर
इस मौके पर कई पुलिस अधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय लोगों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।