Chamoli जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविर में उमड़े लोग, विभिन्न योजनाओं की ली जानकारी
1 min readजिला विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविर में उमड़े लोग, विभिन्न योजनाओं की ली जानकारी
By सोहन सिंह चमोली
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के तत्वाधान में आज विकास खंड नंदा नगर के दूरस्त क्षेत्र राजकीय इंटर कॉलेज चौनघाट, घूनी रामनी में बृहद बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता/ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
Big breaking नेट देखकर बेटे ने अपनी मां को उतारा मौत के घाट
जिसमें शिविर में उपस्थित आम जन मानस को विधिक जानकारियों के साथ साथ विभिन्न विभागों उद्यान विभाग,सैनिक कल्याण,वन स्टॉप सेंटर,बाल विकास परियोजना, पशुपालन विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, समाज कल्याण सहकारिता विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ आम जन की समस्याओं का शिविर स्थल पर ही निराकरण किया गया।साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 365 लोगो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई।
Big breaking PCS संगठन का हुआ अधिवेशन, सीएम धामी ने की शिरकत
इस अवसर पर सिमरनजीत कौर सिविल जज सीनियर डिविजन/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के साथ कुलदीप गैरोला, मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली, राजकुमार पांडे,उप जिलाधिकारी, आर.एस. रावत, प्रभारी निरीक्षक चमोली, धीरज राणा, तहसीलदार चमोली, भरत सिंह रावत, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन गोपेश्वर, समीर बहुगुणा, मुख्य कानूनी सहायता रक्षा परामर्शदाता, ज्ञानेंद्र खंतवाल, संकर सिंह मनराल, रेजा चौधरी, संदीप सिंह नेगी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज चौनघाट, डॉ जगमोहन सिंह नेगी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बूरा के साथ साथ विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, कर्मचारीगण,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण, प्राविधिक कार्यकर्तागण,राजकीय इंटर कालेज चौनघाट के अध्यापकगण,छात्र छात्रों जनप्रतिनिधि व आम जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर आम जनमानस को विधिक जानकारियों के साथ साथ छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और नशा उन्मूलन पर नाटक का आयोजन कर आम जन को जागरूक किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली की सचिव, सिमरनजीत कौर द्वारा शिविर आयोजित करने का उद्देश्य “न्याय चला निर्धन की ओर ” जिस हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समय समय पर ऐसे जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता है।
ताकि गरीब वर्ग के लोगों को निशुल्क न्याय प्राप्त हो सके तथा इस शिविर को सफल बनाए जाने हेतु उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, तथा उनके द्वारा लगाए गए स्टॉल, एवं शिविर में उपस्थित आम जन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
साथ ही कुलदीप गैरोला जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली ने अन्त में इस शिविर के नजदीकी विद्यालय,रामणी, घूनी और अन्त में रा इ का बूरा का भी निरीक्षण किया साथ ही जो अध्यापक और कर्मचारी आए थे उनकी बैठक ली।